जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के ठिकाने पर ईडी ने की छापेमारी, बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर दी दस्तक

बलरामपुर। अवैध धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने छांगुर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिनमें से 12 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला में और दो मुंबई में हैं। ईडी का तलाशी अभियान सुबह पांच बजे से शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि, ईडी को अभी तक की छापेमारी में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

पढ़ें :- धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल जमालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस, पूछताछ जारी

ईडी ने छांगुर के कांप्लेक्स की पड़ताल के साथ ही मधुपुर स्थित उसके आवास को भी खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही उसके करीबियों के यहां पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही, मधपुर में जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन के घर भी ईडी पहुंची है। इसके साथ ही उससे जुड़े अन्य शहरों में भी ईडी छापेमारी कर अहम सुराग जुटा रही है।

संपत्तियों की पड़ताल जारी
अवैध धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल छांगुर की संपत्तियों का ब्योरा ईडी खंगाल रही है। छांगुर को कहां कहां से फंडिंग हुई ईडी इसकी भी जानकारी जुटाने में लगी है। इसके साथ ही ईडी छांगुर के करीबियों के घरों पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। छांगुर मधपुर में जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन के घर ईडी ने दस्तक दी। वहीं, सुबह से शहर के अन्य ठिकानों पर ईडी जांच कर रही है।

देखते ही देखते करोड़ों का सम्राज्य बनाया
छांगुर अपना गांव छोड़कर मुंबई चला गया था। वहां पर उसने लोगों को बताया कि वो पीर है। खुद को पीर बताने वाले बाबा से लोग जुड़ने लगे। नवीन रोहरा (जमालुद्दीन) और उनकी पत्नी नीतू रोहरा (नसरीन) भी इसी दौरान मुंबई में बाबा से मिले और पूरे परिवार के साथ अपना धर्म बदल लिया था। मुंबई से वापस आने के बाद छांगुर ने गांव में प्रधान का चुनाव दो बार जीता। इसके बाद वहीं पर उसने अपने मुरीदों से मिलने के लिए एक दरगाह के पास ही जगह बना ली। बाबा से मिलने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे। देखते ही देखते वो करोड़ों का सम्राज्य बना लिया।

 

पढ़ें :- जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का काला साम्राज्य हुआ जमींदोज, तीन दिनों तक जारी रहा बुलडोजर एक्शन

Read More at hindi.pardaphash.com