पाकिस्तान का चीन से काफी अच्छा संबंध रहा है और वह अब अमेरिका को भी साधने में लगा है. पाक आर्मी के चीफ आसिम मुनीर बीते दिनों अमेरिका दौरे पर गए थे. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. अब खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान दौरे पर आएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रंप सितंबर में पाक का दौरा कर सकते हैं. इसको लेकर पाकिस्तान की लोकल मीडिया में कई खबरें चली हैं.
व्हाइट हाउस ने बीते दिनों सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का दमदार अंदाज में स्वागत किया था. मुनीर के अमेरिका दौरे के बाद दोनों ही देशों के संबंध मजबूत होने की खबर है. अब ट्रंप भी पाक का रुख कर रहे हैं. वे सितंबर में इस्लामाबाद आ सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्त ने कहा है कि उन्हें ट्रंप के दौरे को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है और व्हाइट हाउस ने भी अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
अपडेट जारी है…
Read More at www.abplive.com