Meta Removed 1 Crore Facebook accounts causes of Spam activities

Facebook पर फेक अकाउंट और स्पैम कंटेंट से निजात पाने के लिए करीब 1 करोड़ प्रोफाइल को हटा दिया गया है। Meta ने यह कदम स्पैमी कंटेंट से निपटने के लिए 2025 की पहली छमाही में उठाया है, जिसमें बड़े कंटेंट क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म से दूर का रास्ता दिखाया गया है। Meta इस कदम से फेसबुक फीड को ज्यादा प्रासंगिक और प्रामाणिक बनाना चाहती है। इससे स्पैमी एक्टिविटी में शामिल अकाउंट्स जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का उपयोग करके बनाए गए कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें हटाया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Latest and Breaking News on NDTV

Meta ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस पहल के तहत Meta क्रिएटर्स के असली पोस्ट्स को बढ़ावा देना चाहती है, जिसके लिए और भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। Facebook ने करीब 5 लाख अकाउंट्स के खिलाफ भी कार्रवाई की है, जिन्हें अप्रमाणिक व्यवहार और स्पैम में शामिल पाया गया था। इसके तहत उनके कमेंट्स को कम किया गया और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को भी सीमित किया गया। इसका उद्देश्य इन अकाउंट्स के लिए अपने पोस्ट के जरिए कमाई करना मुश्किल बनाना है।

Meta ने बताया कि कोई कंटेंट अप्रमाणिक तब होता है जब ऑरिजनल क्रिएटर को क्रेडिट दिए बिना फोटो या वीडियो का दोबारा उपयोग किया जाता है। मेटा ने कहा कि अब उसके पास ऐसी टेक्नोलॉजी है जो डुप्लिकेट वीडियो का पता लगाएगी और उस कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को सीमित करेगी।
 

Latest and Breaking News on NDTV

Meta द्वारा AI में अपने निवेश को बढ़ाने के साथ ही स्पैम और अप्रमाणिक कंटेंट के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने सोमवार को घोषणा की कि वे अगले साल कंपनी के पहले सुपरक्लस्टर को ऑनलाइन लाने के लिए AI कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर अरबों डॉलर खर्च करेंगे।

सिर्फ फेसबुक ने ही स्पैम कंटेंट पर कड़े कदम नहीं उठाए हैं, बल्कि यूट्यूब ने भी एआई और स्पैम कंटेंट के चलते अपने मोनेटाइजेशन नियमों में बदलाव किए हैं। AI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर कंटेंट क्रिएशन आसान बना रहा है। अन्य प्लेटफॉर्म भी सोशल मीडिया पर स्पैमी, लो क्वालिटी वाले कंटेंट की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए कदम उठा रहे हैं।

Facebook पर कितने अकाउंट डिलीट हुए हैं?

Facebook पर फेक अकाउंट और स्पैम कंटेंट से निजात पाने के लिए करीब 1 करोड़ प्रोफाइल को हटा दिया गया है।

Facebook अकाउंट डिलीट क्यों हुए हैं?

Meta इस Facebook फीड को ज्यादा प्रासंगिक और प्रामाणिक बनाने के लिए अकाउंट को डिलीट किया है।

स्पैम अकाउंट पर क्या कदम उठाए हैं?

Facebook ने करीब 5 लाख अकाउंट्स के खिलाफ भी कार्रवाई की है, जिन्हें अप्रमाणिक व्यवहार और स्पैम में शामिल पाया गया था। इसके तहत उनके कमेंट्स को कम किया गया और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को भी सीमित किया गया है।

फेसबुक पर अप्रमाणिक कंटेंट क्या होता है?

Meta ने बताया कि कोई कंटेंट अप्रमाणिक तब होता है जब ऑरिजनल क्रिएटर को क्रेडिट दिए बिना फोटो या वीडियो का दोबारा उपयोग किया जाता है। मेटा ने कहा कि अब उसके पास ऐसी टेक्नोलॉजी है जो डुप्लिकेट वीडियो का पता लगाएगी और उस कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को सीमित करेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com