Jio 349 रुपये का प्लान
Jio के 349 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जाता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान के अन्य फायदों में अनलिमिटेड 5G डाटा और JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में Jio के AI क्लाउड के जरिए 50GB क्लाउड स्टोरेज भी प्रदान की जाती है।
Jio 445 रुपये का प्लान
Jio के 445 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस का लाभ भी मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान करता है। अन्य फायदों में इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन आता है। यह प्लान Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode, Hoichoi जैसी 11 प्रीमियम ओटीटी ऐप्स का एक्सेस प्रदान करता है। इसमें 50GB Jio AI क्लाउड स्टोरेज भी दी जाती है। यह प्लान 90 दिनों के लिए JioHotstar का लाभ प्रदान करता है।
Airtel 398 रुपये प्लान
Airtel के 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता प्रदान की जाती है। यह प्लान रोजाना 2GB डाटा का लाभ प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। यह प्लान डेली 100 एसएमएस का लाभ प्रदान करता है। यह प्लान सिर्फ यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा एक्सेस का सपोर्ट करता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में JioHotstar का 28 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vodafone Idea 399 रुपये प्लान
Vodafone Idea का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2GB डाटा प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं। यह प्लान रात 12 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा लाभ प्रदान करता है। इस प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर का लाभ भी मिलता है, जिसे पूरा सप्ताह का बचा हुआ डाटा शनिवार और रविवार उपयोग किया जा सकता है। अन्य फायदों में 1 महीन के लिए JioHotstar Mobile का फ्री एक्सेस मिलता है। यह प्लान हर महीने 2GB डाटा बैकअप भी प्रदान करता है। हाई स्पीडा डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com