वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर प्लेयर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वह रिटायरमेंट ले लेंगे. 21 जुलाई से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज में आंद्रे रसेल को चुना गया है. लेकिन वो सीरीज के बीच में ही संन्यास ले लेंगे.
आंद्रे रसेल कब लेंगे रिटायरमेंट?
आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे 5 मैच नहीं खेलेंगे. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रसेल दूसरे मैच के बाद ही संन्यास ले लेंगे. सीरीज का दूसरा मैच 23 जुलाई को सबीना पार्क किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा. ये मैच रसेल का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा.
37 साल के आंद्रे रसेल ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 15 नवंबर को पहला और अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था. इसके 6 महीने बाद 2011 में रसेल ने टी20 और वनडे में डेब्यू किया था.
Read More at www.abplive.com