योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- ‘सनातन आस्था का अपमान सपा की पहचान’

कांवड़ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के कई बयान सामने आए हैं. इसी बीच अब सपा के वरिष्ठ नेता लाल जी वर्मा द्वारा दिए गए बयान पर भी सियासत जारी है. सपा नेता लाल जी वर्मा के बयान पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान केवल कांवड़ियों का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण सनातन परंपरा और भारत की आध्यात्मिक विरासत का अपमान है.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को अंधविश्वास कहना और शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा को गलत ठहराना सपा के उसी विकृत सोच का हिस्सा है, जो राम को काल्पनिक मानती है, श्रीरामचरितमानस को जलाने वालों को संरक्षण देती है और हिन्दू आस्था को बार-बार लांक्षित करती है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने साफ संदेश देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता सुन लें, कांवड़ यात्रा अंधविश्वास नहीं, सनातन की जीवंत परंपरा है. यह आस्था, सेवा, अनुशासन और संकल्प का उत्सव है.

कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा श्रद्धा का उत्सव है

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लाखों श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से गंगाजल लाकर शिव अभिषेक करते हैं. यह संस्कृति को जोड़ने वाली वह कड़ी है जो गांव-गांव, नगर-नगर में सामाजिक समरसता और भक्ति का संदेश देती है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा श्रद्धा का उत्सव है, आतंकियों पर नहीं होती पुष्पवर्षा. अफसोस है कि सपा के नेताओं को यह फर्क समझ नहीं आता.

 सपा नेतृत्व इस बयान के लिए देश से सार्वजनिक माफी मांगे

वहीं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को शर्म आनी चाहिए कि उसके नेता कांवड़ियों की आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. यह महज एक बयान नहीं, भारत की आध्यात्मिक आत्मा पर हमला है. सपा नेतृत्व इस बयान के लिए देश से सार्वजनिक माफी मांगे, वरना सनातन विरोध की यह विकृति जनता कभी माफ नहीं करेगी.

Read More at www.abplive.com