Indian Telivision : मोस्ट पोपुलर टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी 2 साल बाद अब कमबैक करने जा रही हैं। पंखुड़ी ने अपने लेटैस्ट इंटरव्यू बताया की जुड़वा बच्चों की माँ बनने के वो दो साल के लिए ब्रेक ली थी लेकिन अब वो टीवी की दुनियाँ में फिर से वापसी करेंगी। twins होने के बाद दो साल तक एक्ट्रेस का काम बाधित हो गया लेकिन अब सेट पर लौटते ही एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं। उन्हें सेट पर पहुंचते ही अपने जुड़वा बच्चों की फिक्र होने लगी। पंखुड़ी ने इंटरव्यू में अपने कमबैक पर भी बात की।
पढ़ें :- 25 साल की मॉडल ने की आत्महत्या ,नीद की गोलियां खाकर दी जान , जानिए कौन हैं
शो में रोल को लेकर की बात
पंखुड़ी ने बातया की ‘धाकड़ बीरा’ में वो एक मां का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘क्या कसूर है अमाल का’ के बाद ये किरदार उनके दिल के बेहद करीब है। इस किरदार ने मुझे काफी भावुक भी किया। मैंने जब पहली बार सीरियल के सीन्स सुने तो ये मेरे दिल को छू गए थे। खासकर इस बात के बाद जब मैं एक मां होकर टीवी में भी मां का किरदार निभा रही हूं। वहीं पंखुड़ी के कमबैक करने से उनके फैंस के खुशी का ठिकाना नही है।
इन सिरियल से बना चुकी है पहचान
पढ़ें :- कैंसर से जंग हार गए एक्टर विभु राघव, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में पसरा मातम
पंखुड़ी रजिया सुल्तान,सूर्यपुत्र कर्ण,ये रिश्ता क्या कहलाता है,गुड़ से मीठा इश्क जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बना चुकी हैं। सूर्य पुत्र कर्ण में इन्होने द्रौपदी का किरदार निभाया था। ये रिश्ता क्या कहलाता है में देविका का रोल प्ले की थी।
Read More at hindi.pardaphash.com