कैटरीना कैफ का ऑटोग्राफ लेने पर ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस , ‘लोग गंदगी के भूखे हैं, बोली स्टार

कई बार हमे सोशल मीडिया पर कुछ पूराने वीडियोज़ देखने को मिलता है। जो की काफी वायरल होता है। ऐसा ही हाल है इस  विडियो का  जिसे  देखने के बाद लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं की कौन सी  वो विडियो  है ….

पढ़ें :- इस बार ईद पर नही रिलीज होगी सलमान की फिल्म Battle Of Galwaan , जानिए कब आएगी फिल्म

इन दिनो सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है  जिसमें  भाईजान सलमान खान की दो एक्ट्रेस साथ दिख रही हैं।  इस क्लिप में कैटरीना कैफ और जरीन खान दिख रही हैं। जरीन खान अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस यानी कटरीना कैफ से ऑटोग्राफ लेती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि कटरीना के हाव-भाव बता रहे हैं कि वो जरीन को नहीं जानती हैं. वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उस वक्त है जब जरीन खान ने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी. वो एक फैन की तरह कटरीना से मिली और उनका ऑटोग्राफ लिया।

लोग गंदगी के भूखे हैं- जरीन खान

हाल ही में एक पॉडकास्ट में जरीन ने कहा “मुझे यह बहुत दुखद लगा. मैंने यह वीडियो इसलिए पोस्ट किया क्योंकि इससे एक सुखद याद ताज़ा हो गई, लेकिन लोग गंदगी के भूखे हैं, और उन्होंने यही किया.” उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, “वीडियो में, मैं किसी बेवकूफ की तरह कान से कान तक मुस्कुरा रही हूं. कैटरीना एक सुपरस्टार हैं. उन दिनों, एक्टर्स अपने फैन्स के साथ घुलने-मिलने में उतने सहज नहीं थे, जितने अब हैं. पहले ऐसा नहीं था कि हर किसी की सितारों तक पहुंच होती थी. इसलिए हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हमारे साथ सबसे अच्छे दोस्तों जैसा व्यवहार किया जाए.”

 मैं फैन थी और वो स्टार- जरीन खान

जरीन खान ने कहा, “मैं एक फैन थी, और वह स्टार थीं. हो सकता है कि उनके दिमाग में कुछ चल रहा हो जिसके बारे में हमें पता न हो. यह तो बस दूसरे लोग ही हैं जो उनके हाव-भाव की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन मेरे लिए, यह एक खास पल था. अगर कटरीना को ट्रोल किया गया, तो मुझे भी किया गया.” ज़रीन खान को अक्सर कटरीना कैफ जैसी शक्ल के लिए जाना जाता रहा है।

पढ़ें :- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा ने अपने एक्टिंग से जीता फैंस का दिल , ऑडिशन हुआ वायरल

 

Read More at hindi.pardaphash.com