Battel Of galwaan update : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म Battle Of Galwan. को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सफलता पाने के लिए वो अपनी धांसू ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने एक वीडियो शेयर किया था, जो ब्लर था पर सलमान खान उसमें प्रैक्टिस करते दिख रहे थे। ऐसे में इनके फिल्म की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट आ गया है. क्या सलमान रणबीर कपूर और यश से डर गए हैं? जानिए क्यों ऐसा कहा जा रहा है।
पढ़ें :- कैटरीना कैफ का ऑटोग्राफ लेने पर ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस , ‘लोग गंदगी के भूखे हैं, बोली स्टार
सलमान खान टाइगर 3 और सिकंदर को जैसा सुपरहिट देखना चाहते थे वो बिलकुल भी नही हो पाया। टाइगर 3 तो फिर भी कुछ कमाल की लेकिन सिकंदर तो फ्लॉप रही। भाईजान अक्सर अपनी फिल्म ईद पर रिलीज करते हैं। तो लोग अनुमान लगा रहे हैं की क्या ‘बेटल ऑफ गलवान’ ईद पर आएगी। बता दें की एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है की सलमान खान अब ईद पर फिल्म रिलीज करने से दूरी बना लिए हैं ।
सलमान क्यो नही चाहते ईद पर रिलीज हो फिल्म
सलमान खान अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को ईद पर लाने की नहीं सोच रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो बिल्कुल भी रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं. दरअसल साल 2026 ईद पर पहले ही तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसमें यश की Toxic, Dhamaal 4 और संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा Love And War शामिल है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल होंगे. लेकिन अगर ‘लव एंड वॉर’ ईद रिलीज से हटती भी है, तो भी दो बड़ी फिल्में कंफर्म आ रही हैं।
शूटिंग को लेकर बड़ी अपडेट
पढ़ें :- Bigg Boss 19 में तेलगु एक्टर की एंट्री , जानिए कौन है ये सितारा
एक रिपोर्ट से पता लगा कि मेकर्स इस फिल्म की 55-60 दिनों में शूटिंग पूरी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जनवरी में इसे पूरा कर दिया जाएगा. फिलहाल 2025 के 6 महीने बचे हुए हैं. अगर बाद में पोस्ट प्रोडक्शन में किसी भी तरह का वक्त लगता है, तो जून तक काम कंप्लीट कर रिलीज की जा सकती है.
पढ़ें :- सलमान खान की नई फिल्म का एलान, ‘बैटल ऑफ गलवान’ में एक्शन करते दिखेंगे भाईजान
Read More at hindi.pardaphash.com