SBI का ₹25000 करोड़ का मेगा QIP लॉन्च, इतना है फ्लोर प्राइस – sbi launches rs 25000 crore mega qip floor price at rs 811 05 per share check share price and other details

भारतीय स्टेट बैंक ने 16 जुलाई को अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को लॉन्च कर दिया। इसके लिए फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये प्रति शेयर है। यह बीएसई पर SBI शेयर के बंद भाव से 2.46 प्रतिशत कम है। बैंक अपने QIP की मदद से इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 25000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अगर QIP फुली सब्सक्राइब हो जाता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा QIP होगा। इससे पहले 2015 में कोल इंडिया 22,560 करोड़ रुपये का QIP लाई थी।

SBI के बोर्ड ने अपने QIP को इस साल मई में मंजूरी दी थी। इससे पहले जून 2017 में SBI ने QIP के जरिए 15,000 करोड़ रुपये की टियर-1 इक्विटी कैपिटल जुटाई थी।

Read More at hindi.moneycontrol.com