कोलकाता। भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषियों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) बुधवार को कोलकाता की सड़कों पर उतरीं। भाजपा के खिलाफ जोरदार विरोध मार्च निकाला। यह रैली कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से शुरू होकर धर्मतला के दोरीना क्रॉसिंग तक गई। इसमें अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) समेत पार्टी के कई बड़े नेता इस रैली में शामिल हुए। लगभग तीन किलोमीटर लंबे इस मार्च के लिए करीब 1,500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए और कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता दिखाएंगे, PM मोदी-अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे…असम में बोले राहुल गांधी
In @narendramodi’s ‘New India’, speaking Bengali is treated like a crime. Across BJP-ruled states, Bengalis are being hunted, harassed, illegally detained, even deported across the border.
Enough is enough. In a fierce act of resistance, Smt. @MamataOfficial and Shri… pic.twitter.com/2zgCY0gI62
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 16, 2025
पढ़ें :- Kanwad Yatra 2025 : गजियाबाद जिले में 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद
उन्होंने कहा कि बंगालियों के प्रति भाजपा के रवैये से मैं शर्मिंदा और निराश हूं। सीएम ने कहा कि मैंने अब से ज्यादा बांग्ला में बोलने का फैसला किया है, अब इसके लिए अगर हो सके तो मुझे हिरासत शिविरों में बंद कर दो।
Bengal is the land of Kobiguru Rabindranath Tagore, Netaji Subhas Chandra Bose, and Swami Vivekananda.
We have always shown the way forward for the nation, standing tall for what is just and right.
And when the rights and dignity of our people come under attack, we will rise in… pic.twitter.com/5uarKDE109
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 16, 2025
पढ़ें :- VIDEO-बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोली-मैं बहुत अच्छी पॉलिटिशियन, मुझे मिलना चाहिए था मंत्री पद…
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लगभग 22 लाख प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं। उनके पास सभी वैध पहचान पत्र हैं। इसके बावजूद उन्हें शक की नजर से देखा जाता है। सीमम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं चुनौती देती हूं कि कोई यह साबित करके दिखाए कि बंगाली भाषी प्रवासी रोहिंग्या मुसलमान हैं। यह सिर्फ बंगालियों को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों के खिलाफ हो रहे इस तरह के रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और टीएमसी इसके खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाएगी।
रिपोर्ट: सतीश सिंह
Read More at hindi.pardaphash.com