डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एक बेवरेज कंपनी के स्टॉक और इस बैंकिंग शेयर में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स – dealing room check dealers made buying in varun beverages and bullish in federal bank know the target price

Dealing Room Check: – सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़ा। यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और PNB दो से तीन परसेंट चढ़े। इसके साथ ही IT, FMCG और फार्मा में खरीदारी रही। लेकिन मेटल और ऑटो में हल्का दबाव नजर आया। SBI जल्द 25000 करोड़ रुपये का QIP ला सकता है।CNBC-आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर से SBI का शेयर भागा। आज के बिग स्टॉक्स में शामिल डिक्सन टेक्नोलॉजीज के नए कारोबार को बाजार और ब्रोकरेजेज की हरी झंड़ी मिली। इसके चलते शेयर करीब दो परसेंट चढ़ गया। ये वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार रहा। वहीं नतीजों के बाद ICICI लोम्बार्ड और HDFC लाइफ में भी मजबूती देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) और फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बेवरेज कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में शेयर में FIIs की बिकवाली खत्म हो चुकी है। डीलर्स ने इसमें 490-500 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज प्राइवेट बैंक के शेयर में खरीदारी की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स को इसमें 2-3% तेजी दिखने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com