वोटर की फोटो साफ-सुथरी और कैसे त्रुटि रहित हो मतदाता सूची? लखनऊ में आज 38 डीएम को दिया गया प्रशिक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर चुनाव के समय कोई विवाद न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वोटर की फोटो साफ सुथरी और त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीएम) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीसरे व अंतिम चरण में बुधवार को राजधानी लखनऊ में 38 डीएम (जिला निर्वाचन अधिकारियों) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa) ने प्रशिक्षण दिया।

पढ़ें :- UP By-Election : यूपी उपचुनाव टालने के लिए BJP ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, मतदान 20 नवंबर को कराने की मांग

बता दें कि विधानसभा व लोकसभा के निर्वाचन की मतदाता सूची को त्रुटिरहित अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची अपडेट करने, मतदेय स्थलों का संभाजन करने और निर्वाचन संबंधी कानूनों की जानकारी दी गई। उन्होंने प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या सुनिश्चित करने और परिवार के सदस्यों का नाम एक ही पोलिंग बूथ में दर्ज कराने के निर्देश दिए।

मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने, बीएलओ की नियुक्ति नियमानुसार करने और राजनैतिक दलों के साथ बैठक करने पर जोर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारियों को ईआरओ नेट, बीएलओ एप और वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई। पहली बार जिला निर्वाचन अधिकारियों का भौतिक प्रशिक्षण कराया जा रहा है ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण के समय मतदाताओं को परेशानी न हो। नागरिकों से फार्म भरवाते समय सही जानकारी दर्ज कराने और फार्म-6, 7 व 8 से संबंधित जानकारी प्रसारित करने के लिए कहा गया।

आज लखनऊ में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, फतेहपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर तथा पीलीभीत जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। लखनऊ में जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि मेरठ और वाराणसी में भी पहले और दूसरा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

पढ़ें :- UP News : यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब होंगे चुनाव?

Read More at hindi.pardaphash.com