तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का 90 वर्ष की उम्र निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

नई दिल्ली। तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा (Telugu superstar Ravi Teja) के पिता भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal) का निधन मंगलवार रात को हो गया। जानकारी के मुताबिक, राजगोपाल का निधन अभिनेता के हैदराबाद स्थित आवास पर हुआ। राजगोपाल के निधन से तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) में शोक की लहर दौड़ गई। अभी अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

पढ़ें :- Emraan Hashmi badly injured: Goodachari 2 की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए इमरान हाशमी, स्टंट के दौरान गर्दन पर लगी चोट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal)  का निधन बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुआ है। उनके परिवार में पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे, रवि तेजा और रघु राजू हैं। उनके तीसरे बेटे भरत राजू की कुछ साल पहले हैदराबाद में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal)  राजू आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा के रहने वाले थे।

तेलुगु स्टार चिरंजीवी दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

तेलुगु स्टार चिरंजीवी (Telugu star Chiranjeevi) ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि रवि तेजा के पिता राज गोपाल राजू गरु के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनसे आखिरी बार वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर मिला था। इस कठिन समय में, मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Read More at hindi.pardaphash.com