बॉलीवुड एक्ट्रेस ने झेला ब्रेकअप का दर्द, शादी से भी उठ गया भरोसा, 38 साल की उम्र में हैं सिंगल, बोलीं- ‘अनलकी हूं’

जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान संग फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे कुछ ही फिल्मों में नजर आईं और उनका फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चला. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ तो ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहीं वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी नहीं रही. उन्हें उनके बॉयफ्रेंड से धोखा मिला और अब शादी से ही उनका भरोसा उठ गया है. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की और कहा कि वे लकी नहीं हैं.

जरीन खान को शादी के लिए कोई लड़का नहीं मिल रहा है?
दरअसल हिंदी रश को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान जरीन से पूछा गया था कि आप ये क्यों कहती हैं कि शादी के लिए कोई लड़का नहीं मिल रहा है?  इस पर एक्ट्रेस ने कहा,” नहीं, शादी के लिए क्या, एक कॉल करूंगी कल शादी हो जाएगी.” ये कहकर जरीन जोर से हंसती हैं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि आपने कहा है कि कोई आपको शादी के लिए अप्रोच नहीं कर रहा है. इसके जवाब में जरीन ने कहा, “ शादी एक बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है. और जिस तरीके का अभी जमाना चल रहा है, मुझे आई थिंक इसमें नहीं घुसना है. वो कमिटमेंट फैक्टर अब थोड़ा हिल गया है क्योंकि इसमें भी एक्सेसिबिलिटी बहुत ही आसान हो गई है.

वहां पर आप एक पार्टनर के साथ हो और समझ नहीं आ रहा है तो दूसरा तो यूं मिल जाता है. कोई किसी के साथ एडजस्टमेंट करने के लिए राजी नहीं है. पहले संभाल-संभाल कर एक दूसरे को चलते थे जैसे कि एक गुस्सा कर रहा है तो दूसरा प्यार से समझा देगा अब वो है ही नहीं. सब अपनी ईगो में हैं कि मैं क्यों करूं. और ईमानदारी से कहूं तो ये बहुत स्ट्रेसफुल है अब.

 


जरीन ने रिलेशनशिप में खुद को बताया अनलकी
जरीन ने आगे कहा कि मेरी लाइफ में बहुत कुछ हो रहा है. मैं बहुत सी चीजें हैंडल कर रही हूं. मेरी मां, मेरा घर और काम करने की कोशिश कर रही हूं और कुछ पर्सनल चीजें अपने लिए क्रिएट करने की कोशिश कर रही हूं तो इसलिए मैं रिलेशनशिप नहीं संभाल सकती हूं. जिनके रिलेशनशिप आसान हैं वे लकी हैं लेकिन कहीं ना कहीं मैं लकी नहीं हूं. और मैं ये नहीं बोलूंगी की सामने वाले में कमियां हैं मुझमें भी खामियां होंगी, हैं और हर इंसान में होती हैं. लेकिन फिलहाल मैं सिंगल रहकर खुश हूं.   

शादी से क्यों उठा भरोसा? 
जरीन आगे कहती हैं कि उनके नाना-नानी की शादी खूब चली लेकिन उन्हें मम्मी-पापा की नहीं चली. उन्होंने कहा कि जमाना बदल गया है. अब कमिटमेंट की वैल्यू नहीं रही है. क्योंकि अब सब कुछ आसानी से अवेलेबल है. चीटिंग भी बहुत आसानी से हो जाती है अभी क्योंकि ऑप्शन भी बहुत हैं. सब मॉर्डन होने के नाम पर आपको एक दूसरे पर फेंक रहे हैं. तो बहुत सारे फैक्टर्स हैं की शादी नहीं चल रही है क्योंकि लोगों को एडजस्टमेंट नहीं करनी है. सबसे ज्यादा लाइफ इतनी स्ट्रेसफुल चल रही है कि कोई एक दूसरे के साथ इस वजह से नहीं जुड़ना चाहता है कि ये भी आकर स्ट्रेस एड कर देगा.

 


जरीन के रिलेशनशिप क्यों नहीं चले? 
वहीं जरीन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी ने चीट किया है इस पर एक्ट्रेस ने कहा नहीं. लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि फिर उनके रिलेशनशिप क्यों नहीं चले तो इस पर जरीन ने जवाब दिया,  ‘क्योंकि मैं स्ट्रांग हेडेड वुमन हूं और ये किसी को एक्सेप्ट नहीं है कि एक औरत होकर तुम्हारे पास इतनी ओपिनियन क्यों है. तुम इतना क्यों बोलती हो. हम भले ही खुद को मॉर्डन मानते हैं लड़का-लड़की अगर साथ रहते हैं तो ये आ जाता है कि तुम एक औरत हो. और वो मैं नहीं सुनूंगी.

ब्रेकअप से उबरने में कितना टाइम लगता
इस पर जरीन ने कहा कि दिल टूटता है तो इससे उबरने में टाइम तो लगता ही है. जरीन ने ये भी कहा है बहुत बार दिल टूटा है अलग-अलग वजहों से. शुरुआत में ज्यादा टाइम लगता था रिपेयर होने में लेकिन अब कम लगता है. लेकिन लगता तो है. 

ये भी पढ़ें:-सलमान की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, अब सुपरस्टार की मेगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल हुआ कन्फर्म

Read More at www.abplive.com