Bengaluru Rape Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यौन शोषण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कॉलेज के 2 लेक्चरर्स भी शामिल हैं. आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर एक कॉलेज छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में Physics के लेक्चरर नरेंद्र, Biology के लेक्चरर संदीप और इसके अलावा उनके मित्र अनूप भी शामिल हैं. तीनों ने अलग-अलग समय पर छात्रा को झांसा देकर बेंगलुरु बुलाया और उसका शारीरिक शोषण किया.
क्या है पूरा मामला ?
इस पूरे मामले की शुरुआत उस समय हुई, जब फिजिक्स के लेक्चरर नरेंद्र ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने बुलाया और अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद संदीप ने नरेंद्र के साथ बनाए गए वीडियो के जरिए उस छात्रा को ब्लैकमेल किया और फिर एक बार और उसका यौन शोषण किया गया.
राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ एक्शन
इन दोनों के बाद तीसरे आरोपी अनूप ने भी छात्रा को धमकी दी कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें वो उसके कमरे में आती हुई दिखाई दे रही है और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बता दें कि यह घटना करीब एक महीने पहले की है, लेकिन जब छात्रा ने हिम्मत जुटाकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और फिर परिवार वालों के साथ मिलकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई.
राज्य महिला आयोग के निर्देश पर बेंगलुरु के मारथहल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
Balasore Case: ‘ओछी राजनीति…’, बालासोर मामले को लेकर कांग्रेस पर भड़के धर्मेंद्र प्रधान, कहा- तुरंत मांफी मांगें राहुल गांधी
Read More at www.abplive.com