Saiyaara Advance Booking: अहान पांडे की फिल्म का तगड़ा बज, एडवांस बुकिंग से कर ली करोड़ों की कमाई

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. अहान की डेब्यू फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उनकी फिल्म अनाउंस हुई थी उसके बाद से बहुत तगड़ा बज बन गया था. अहान पांडे और अनीता पड्डा की सैयारा रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो रही है और इसे लुक खूब बज बना हुआ है. फिल्म की एडवांस शुरू हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है.

सैयारा को मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर खूब बज बना हआ है. ये एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म है. फिल्म ने अब तक हजारों टिकट बेच लिए हैं जिससे करोड़ों में कमाई कर ली है.

एडवांस बुकिंग से की कितनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की अब तक 28532 टिकट बिक चुके हैं. जिसके 1947 शोज हैं. ब्लॉक सीट मिलाकर फिल्म 2.2 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 दिन बचे हैं और इन दो दिनों में ये कमाई और अच्छी हो सकती है.

Read More at www.abplive.com