ऑस्ट्रेलिया टी20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 7 साल के करियर में एक भी फिफ्टी न लगाने वाले को कप्तानी

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर है. जहां शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलीजा रही है. वहीं अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. इस बीच दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए बोर्ड ने 7 साल के करियर में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाने वाले खिलाड़ी को कप्तान चुना है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी को Team India की मिली कप्तानी

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. मेजबान इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना रखी है. वहीं अगले महीने से भारतीय-ए महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

इस सीरीज के लिए 25 साल की स्पिनर गेंदबाज राधा यादव (Radha Yadav) को बड़ी जिम्मेजारी सौंपी गई है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ इंडिया ए टीम की कप्तानी दी गई है.

Radha Yadav ने 7 सालों के करियर में नहीं जड़ा कोई अर्धशतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) की खिलाड़ी राधा यादव ऑस्ट्रेलिा ए के खिलाफ कप्तानी करती हुईं नजर आएंगी. बता दें कि उन्होंने साल 20218 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला डेब्यू मैच खेला था. अपने 7 साल के करियर में इस दौरान 89 मैच खेले. लेकिन कोई फिफ्टी नहीं लगा पाई है. उन्होंने 14 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है जो उनका हाईएस्ट है.

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस भारतीय स्टार ने छोड़ा देश, अब अमेरिका से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

INDA W vs AUSA W: यहां देखे Team India का पूरा शेड्यूल

यह दौरा 7 अगस्त, 2025 को मैके में शुरू होगा, जहाँ तीन टी-20 मैच खेले जाएँगे। इसके बाद, ब्रिस्बेन के नॉर्थ्स में तीन 50-ओवर के मैच खेले जाएँगे, जिसके बाद एलन बॉर्डर फील्ड में चार दिवसीय मैच खेला जाएगा.

भारत महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

नहीं।

दिन

दिनांक (से)

दिन

दिनांक (तक)

मिलान

कार्यक्रम का स्थान

1

गुरूवार

07-अगस्त-25

पहला टी20

मकाय

2

शनिवार

09-अगस्त-25

दूसरा टी20

मकाय

3

रविवार

10-अगस्त-25

तीसरा टी20

मकाय

4

बुधवार

13-अगस्त-25

पहला एक दिन

उत्तर

5

शुक्रवार

15-अगस्त-25

दूसरा एक दिन

उत्तर

6

रविवार

17-अगस्त-25

तीसरा एक दिवसीय

उत्तर

7

गुरु

21-अगस्त-25

सूरज

24-अगस्त-25

मल्टी डे

एलन बॉर्डर फील्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय का स्क्वाड:

भारतीय-ए महिला टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु.

यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, पंत–बुमराह–नायर बाहर, तो इन 3 धुरंधरों का डेब्यू

Read More at hindi.cricketaddictor.com