HDFC Life और ICICI Lombard के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे लेकिन गाइडेंस मजबूत मिला. आज Tech Mahindra और Angel One के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे. इसके अलावा Anthem Biosciences का IPO भी आज बंद हो रहा है, जो अब तक 3.25 गुना भर चुका है. जून में SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश के बीच अब सवाल है कि किन म्युचुअल फंड्स का प्रदर्शन बेहतर रहा और अब कहां निवेश करना चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब सुबह 11 बजे अनिल सिंघवी की ‘मास्टर क्लास’ में दिए जाएंगे.
इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी फोकस
Biocon
USFDA से NovoLog की biosimilar Kirsty के लिए मंज़ूरी मिली
Kirsty US में पहली Interchangeable Rapid-Acting Insulin Aspart
मंजूरी से Biocon Biologics के Diabeties पोर्टफोलियो में विस्तार
US में Insuline Aspart की कुल सेल्स 16,340 cr
Zydus Lifescience
US FDA से Celecoxib Capsules को अंतिम मंजूरी मिली
US में दवा का 1054 Cr का सालाना कारोबार
arthritis दर्द से आराम दिलाने के लिए दवा का इस्तेमाल
Dixon tech
कंपनी ने Q Tech ग्रुप के साथ करार किया
Q Tech India में 51% हिस्सा खरीदने के लिए करार
चीन की कंपनी के साथ JV बनाने की योजना
Chongqing Yuhai Precision Manufacturing के साथ JV बनाने की योजना
Precision कंपोनेंट मोबाइल फोन, लैपटॉप के लिए करार
करार के तहत मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करेगी
74% हिस्सा Dixon के पास और 26% Chongqing Yuhai Precision के पास रहेगा
Trent
Athleisure brand Lululemon ने H2CY26 में पहला स्टोर खोलने की घोषणा की
स्टोर के लिए Tata CLiQ के साथ पार्टनरशिप करेगी
PVR Inox in focus
कर्नाटक सरकार ने सिनेमा टिकट के भाव पर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया
ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के तहत सारे सिनेमा टिकट के भाव 200 तक सिमित किया जाएगा
लोकल कंटेंट को बढ़ावा देने केलिए सर्कार खुदका OTT प्लेटफार्म लांच करेगा
Spandana Sphoorty
बोर्ड से राइट्स इश्यू के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने को मंजूरी
राइट्स इश्यू के जरिए `400 Cr जुटाएगी
Brigade Enterprises Ltd –
BuzzWorks ने हैदराबाद में अपना विस्तार किया
BuzzWorks के मौजूदा पोर्टफोलियो में 50,000 sqft. का इजाफा
हैदराबाद के HITEC City स्थित माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क में नया Center खोलने का ऐलान
BuzzWorks is the managed and flexible offices arm of Brigade Group
Jtekt India Ltd
बोर्ड से राइट इश्यू के जरिए `250 Cr तक जुटाने को मंजूरी
21 जुलाई को बोर्ड बैठक में राइट्स इशू के टर्म्स पर विचार होगा
Bajaj Finserv
इन्शुरन्स सब्सिडियरी Bajaj Allianz General Insurance और Bajaj Allianz Life Insurance में हिस्सा खरीद को IRDAI से मंजूरी
सब्सिडियरी में Allianz SE का 26% हिस्सा 24,180cr में खरीदने वाला हैं कंपनी
20 मई को CCI से मंजूरी मिली थी
Lemon tree
कंपनी ने तमिल नाडू में छठवीं प्रापर्टी खोली
होटल में मौजूद हैं 64 कमरे, एक multi-cuisine restaurant और कांफ्रेंस फैसिलिटी
Carnation Hotels द्वारा मैनेज किया जाएगा
Bulk Block
MAS Financial Services Ltd
Buyer
Nippon India Mutual Fund bought 20 lakh shares at price 305/share
Stake increased from 5.3% to 6.4%
Buy Size: 61cr
Seller
Business Excellence Trust sold 20 lakh shares at price 305/share
Stake decreased from 6.69% to 5.59%
Sell Size: 61cr
Read More at www.zeebiz.com