पहले, 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप पर अकाउंट में आधार लिंक और वैरिफिकेशन को Tatkal बुकिंग का जरूरी हिस्सा बनाया गया था। यानी अगर आपका Aadhaar IRCTC अकाउंट में लिंक और वेरिफाइड नहीं है, तो Tatkal टिकट बुक नहीं हो सकेगी। अब, आज से इस व्यवस्था में एक और लेयर जुड़ गई है, जो है OTP वैरिफिकेशन का स्टेप जो टिकट पूरी तरह बुक होने से पहले पूरे करना होगा।
इतना ही नहीं, अधिकृत एजेंट्स की Tatkal बुकिंग पर भी पहली 30 मिनट की पाबंदी लगाई गई है, जिसमें अब AC क्लास के लिए सुबह 10:00-10:30 बजे और Non-AC के लिए 11:00-11:30 बजे तक एजेंट से बुकिंग नहीं होगी। इसका उद्देश्य आम यात्रियों को शुरुआत में मिलने वाले मौके बढ़ाना और एजेंट्स की पकड़ कमजोर करना है।
Tatkal बुकिंग का नया प्रोसेस कैसा रहेगा?
- IRCTC पर अकाउंट में आधार लिंक/वेरिफिकेशन जरूर होगा, जो पहले ही 1 जुलाई से लागू है।
- टिकट बुक करते समय ऑनलाइन हो या काउंटर/एजेंट से, OTP सबमिट करना पड़ेगा, जो Aadhaar लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- एजेंट्स पहले 30 मिनट बुकिंग नहीं कर पाएंगे, जिससे सिस्टम में वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी।
इस बदलाव से क्या फायदा?
- पारदर्शिता बढ़ना: फर्जी या एजेंट्स द्वारा की जाने वाली बुकिंग पर रोक।
- यात्रियों को मौका: शुरुआती मिनटों में असली व्यक्ति बुकिंग कर पाएंगे।
- सुरक्षा में सुधार: Aadhaar + OTP का टू-लेयर वेरिफिकेशन।
- बॉट्स या स्क्रिप्ट्स का खेल खत्म: ऐसा सिस्टम स्केल्पिंग रोकने में मददगार होगा।
यात्री क्या करें?
- अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक और वेरिफाई कर लें।
- अपना मोबाइल नंबर Aadhaar से लिंक करा लें और बुकिंग के समय रिचार्ज रखें, जिससे OTP तुरंत मिल सके।
- Tatkal टिकट खुलने के समय से पहले ही तैयार रहें, जो AC के लिए सुबह 10:00, Non-AC के लिए 11:00 बजे है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com