Tesla Finally Enters Indian market with Mumbai Showroom, Know Prices of Its Electric Car in Country

अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर Tesla का देश में पहला शोरूम मंगलवार को मुंबई में शुरू हो गया है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में टेस्ला को अपने लिए संभावना दिख रही है। कंपनी का शोरूम मुंबई के BKC में  Maker Maxity Mall में है। 

बिलिनेयर ELon Musk इस कंपनी की योजना शुरुआत में Model Y को बेचने की है। टेस्ला की वेबसाइट के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कॉम्पैक्ट SUV को दो वेरिएंट – रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव में लाया जाएगा। इसके रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 500 किलोमीटर की है। यह 5.9 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकता है। मॉडल Y के लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 620 किलोमीटर से कुछ अधिक है। यह 5.6 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड तक पहुंच सकता है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV के रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट का प्राइस लगभग 60.1 लाख रुपये और लॉन्ग-रेंज वेरिएंट का लगभग 67.8 लाख रुपये का है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में टेस्ला को अपने लिए संभावना दिख रही है। हालांकि, कंपनी के EV के अधिक प्राइसेज इसकी सेल्स में रुकावट बन सकते हैं। 

भारत में पिछले महीने EV की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 28.60 प्रतिशत बढ़कर 1,80,238 यूनिट्स की रही है। जून में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की सेल्स 13,178 यूनिट्स की है। भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी अधिक होने की वजह से टेस्ला के इस EV के प्राइसेज अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। देश में कंपनी का दूसरा शोरूम इस महीने के अंत तक राजधानी दिल्ली में शुरू किया जा सकता है।  देश  में इलेक्ट्रिक कारों का इम्पोर्ट करने की वजह से कंपनी को लगभग 70 प्रतिशत की इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स चुकाने होंगे। देश में इम्पोर्टेड व्हीकल्स पर अधिक इम्पोर्ट ड्यूटी को लेकर मस्क ने नाराजगी भी जताई थी। 

टेस्ला की अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख मार्केट्स में बिक्री घट रही है। कंपनी को चीन की BYD और अन्य EV मेकर्स से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। भारत में BYD पहले से अपने EV की बिक्री कर रही है।टेस्ला ने चीन के शंघाई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से भारत में मॉडल Y का इम्पोर्ट किया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Battery, Demand, Market, Tesla, Variants, Mumbai, Tesla Showroom, Elon Musk, Speed, EV, Tesla Model Y, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com