कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये तय की है। यह नियम राज्य के सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में लागू होंगे। टिकट की कीमत में मनोरंजन कर भी शामिल होगा, यानी दर्शकों से 200 रुपये के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।
पूरे राज्य में लागू होगा नियम
यह नियम कर्नाटक के सभी जिलों में एक समान रूप से लागू होगा। यह नियम बेंगलुरु जैसे महानगर से लेकर छोटे शहर और कस्बे में भी लागू होगा। इस फैसले से दर्शकों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो मल्टीप्लेक्स में महंगे टिकटों के चलते फिल्में नहीं देख पाते थे। सरकार के इस फैसले के बाद अब आम आदमी भी कम दाम में फिल्मों का आनंद उठा सकेगा।
Karnataka Government orders fixing the price for the movie tickets across the state including multiplexes. The prices of tickets should not exceed Rs 200 inclusive of entertainment tax. pic.twitter.com/CVOQjNTvHv
— ANI (@ANI) July 15, 2025
—विज्ञापन—
ये भी पढ़ें:- Nokia के फोन से मिला 10 साल पहले हुई मौत का बड़ा सुराग, घर में मिला था कंकाल
Read More at hindi.news24online.com