कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, मल्टीप्लेक्स समेत किसी भी सिनेमा हॉल में 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी टिकट की कीमत

कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये तय की है। यह नियम राज्य के सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में लागू होंगे। टिकट की कीमत में मनोरंजन कर भी शामिल होगा, यानी दर्शकों से 200 रुपये के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।

पूरे राज्य में लागू होगा नियम

यह नियम कर्नाटक के सभी जिलों में एक समान रूप से लागू होगा। यह नियम बेंगलुरु जैसे महानगर से लेकर छोटे शहर और कस्बे में भी लागू होगा। इस फैसले से दर्शकों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो मल्टीप्लेक्स में महंगे टिकटों के चलते फिल्में नहीं देख पाते थे। सरकार के इस फैसले के बाद अब आम आदमी भी कम दाम में फिल्मों का आनंद उठा सकेगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें:- Nokia के फोन से मिला 10 साल पहले हुई मौत का बड़ा सुराग, घर में मिला था कंकाल

Read More at hindi.news24online.com