‘आ जा बेटा मस्जिद के अंदर’, AIMIM नेता वारिस पठान के बिगड़े बोल, नितेश राणे पर कह दी ऐसी बात

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे पर निशाना साधने के दौरान AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अंदर कुछ ये बीजेपी के लोग हैं जो धर्म और भाषा के नाम पर नफरत और अराजकता फैला रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की जवाबदारी बनती है कि ऐसे लोगों को रोकना चाहिए. ये वही इंसान है जिसने मुसलमानों के खिलाफ इतने बड़े बड़े अल्फाज बोले कि हम मस्जिदों में घुस-घुसकर मारेंगे. 

आएंगे आप दो टांग पर मगर जाएंगे स्ट्रेचर पर- वारिस पठान

इसके आगे उन्होंने कहा, “तब भी हमने चैलेंज किया था कि आ जा बेटा मस्जिद के अंदर. आएंगे आप दो टांग पर मगर जाएंगे स्ट्रेचर पर. इस तरह से मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलना, उसके लिए तो उनको रिवॉर्ड मिल चुका है. उसी के लिए उन्हें मिनिस्टर बना दिया गया है. अब आकर ये बोलना कि मदरस के अंदर ये पढ़ाओ, ये पढ़ाओ. भाई आप कौन होते हो बोलने वाले? संविधान ने सबको इजाजत दी है, अपना अपना धर्म प्रैक्टिस करने की.”

हर इंसान सब भाषा का सम्मान करता ही है- वारिस पठान

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में AIMIM नेता ने आगे कहा, “भाषा की जहां तक बात है तो हर इंसान सब भाषा का सम्मान करता ही है न. हम भारतीय लोग हैं. भारत में सभी भाषा का सम्मान होता है. तमाम जाति-धर्म का सम्मान करना, सबका फर्ज है. मदरसे के अंदर ये मिलता है वो मिलता है, आप क्या कहना चाहते हो? इतना झूठ और नफरत फैलाने का अधिकार आपको किसने दिया है? चुनाव के पहले ये सब स्टंटबाजी हो रही है.”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस क्यों साइलेंट बैठे हैं- वारिस पठान

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “लेकिन हमको अफसोस इस बात का हो रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस क्यों साइलेंट बैठे हैं? क्यों ऐसे लोगों को रोकते नहीं हैं, जो आए दिन मुसलमानों के खिलाफ नफरत घोल रहे हैं? इन लोगों को रोकना चाहिए न. राज्य के अंदर शांति रखनी है. ये लोग तो अराजकता फैला रहे हैं पूरी तरह से, पूरी तरह से नफरत फैलाने की बात हो रही है. हम तो चाहेंगे कि बीजेपी ऐसे लोगों की जुबान पर लगाम लगाए ताकि महाराष्ट्र के अंदर वातावरण बना रहे.”

Read More at www.abplive.com