टेस्ट क्रिकेट के 10 न्यूनतम स्कोर, लोवेस्ट टोटल देख आंखे रह जाएंगी खुली

वेस्टइंडीज मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 27 रनों पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज सिर्फ 2 रनों से इतिहास का सबसे लोवेस्ट स्कोर बनाने से चूक गई. हालांकि वेस्टइंडीज 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे स्थान पर आ गई. इससे पहले दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका थी. साउथ अफ्रीका साल 1896 में 30 रनों पर ऑलआउट हुई थी. वहीं टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे लोवेस्ट टीम टोटल 26 रन है, जो न्यूजीलैंड ने साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

टेस्ट इतिहास के 10 लोवेस्ट टोटल

  • न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड

टेस्ट इतिहास का सबसे लोवेस्ट टीम टोटल का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने ये रिकॉर्ड साल 1955 में बनाया था. जब वो इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 रनों पर ऑलआउट हो गई.

  • वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई है. उसने साउथ अफ्रीका के 129 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 27 रनों पर सिमट गई.

  • साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया

साउथ अफ्रीका इस लिस्ट में तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका साल 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद साल 1924 में वो इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर 30 रनों पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले साल 1899 में वो इंग्लैंड के खिलाफ 35 रनों पर ही सिमट गई थी. इसके बाद साल 1932 में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलियाई इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 36 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी.

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

इस लिस्ट में भारतीय टीम का भी नाम है. भारतीय टीम साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी.

  • आयरलैंड बनाम इंग्लैंड

आयरलैंड इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है. आयरलैंड साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 38 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

  • न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड इस लिस्ट में पहले और 10वें स्थान पर है. न्यूजीलैंड साल 1946 में ऑस्ट्र्लिया के खिलाफ 42 रनों पर ही सिमट गई थी.

यह भी पढ़ें-

टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या होता है नियम? कब वाइड बॉल देता है अंपायर; आसान भाषा में जानें क्या है रूल

Read More at www.abplive.com