Trent Share Price: बुधवार को फोकस में रहेगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, जानिए क्या है वजह – will lululemon india entry and tata cliq tie up help trent recover from its worst stock fall since 2008

Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल यूनिट ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयरों पर बुधवार, 16 जुलाई को निवेशकों का फोकस रह सकता है। इसका प्रमुख कारण है कनाडा की एथलीजर ब्रांड Lululemon की भारत में एंट्री और इसके लिए Trent की सहयोगी Tata CLiQ के साथ रणनीतिक साझेदारी।

Lululemon की एंट्री से Trent को फायदा

Lululemon ने ऐलान किया है कि वह 2026 की दूसरी छमाही में भारत में अपना पहला स्टोर खोलेगी। कंपनी ने इस पूरे रिटेल और ई-कॉमर्स संचालन के लिए Tata CLiQ को अपना पार्टनर चुना है। यह साझेदारी Lululemon के हाई-परफॉर्मेंस एथलेटिक और लाइफस्टाइल उत्पादों को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।

Tata CLiQ असल में Trent की डिजिटल रिटेल मौजूदगी का हिस्सा है। यह Westside ब्रांड के तहत आता है। Tata CLiQ पर 4,000 से अधिक ब्रांड और 15 लाख से अधिक फैशन स्टाइल्स मौजूद हैं।

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में Westside की कुल कमाई का 6% ऑनलाइन चैनल्स (Westside.com, Tata CLiQ और Tata Neu) से आया। खास बात ये रही कि ऑनलाइन कारोबार में 41% की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की गई।

हालिया प्रदर्शन और विश्लेषकों की राय

Trent ने हाल ही में अप्रैल-जून तिमाही के लिए 20% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जारी किया है, जो पिछले 5 वर्षों के 35% CAGR के मुकाबले धीमा है। फिलहाल Trent के स्टॉक को 25 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं। इनमें से 18 ने ‘Buy’, 4 ने ‘Hold’ और 3 ने ‘Sell’ की रेटिंग दी है।

मंगलवार को Trent का शेयर 1.5% चढ़कर ₹5,396 पर बंद हुआ। हालांकि 2025 में अब तक यह स्टॉक 25% नीचे है, जो 2008 के बाद से इसका सबसे खराब कैलेंडर ईयर प्रदर्शन है। 2013 के बाद यह पहला साल हो सकता है जब Trent का रिटर्न निगेटिव रह सकता है।

ट्रेंट का बिजनेस क्या है? 

Trent Ltd, टाटा ग्रुप की रिटेल शाखा है, जो मुख्य रूप से फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में कारोबार करती है। इसका प्रमुख ब्रांड Westside देशभर में अपैरल, फुटवियर, होम डेकोर और एक्सेसरीज़ की रिटेल चेन चलाता है।

इसके अलावा Trent की Zudio नाम की वैल्यू रिटेल चेन भी तेजी से विस्तार कर रही है, जो अफोर्डेबल फैशन पर फोकस करती है। कंपनी ऑनलाइन रिटेल में भी Tata CLiQ और Westside.com जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए मौजूद है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com