LA Olympics 2028 Schedule: ओलंपिक 2028 में इस दिन शुरू होंगे क्रिकेट मुक़ाबले; देखें- सभी खेलों का पूरा शेड्यूल

LA Olympics 2028 Cricket Schedule: लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के कार्यक्रम का सामने आ चुका है। खेलों के महाकुंभ के अगले सीजन की शुरुआत 2028 में 14 जुलाई से होगी और 30 जुलाई को इसका समापन होगा। 128 सालों बाद क्रिकेट ओलंपिक में वापसी कर रहा है। जिसका शेड्यूल भी सामने आ चुका है।

पढ़ें :- ये हमारे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण, मैं इसको शब्दों में बयान नहीं कर सकती…कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लौटने पर बोलीं मां

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी 12 जुलाई से शुरू होगी, और पदक के लिए मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएँगे। सभी मैच फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में होंगे, जो लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमोना शहर में एक अस्थायी और विशेष रूप से निर्मित स्टेडियम है। पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें, और कुल 180 खिलाड़ी, टी20 प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रत्येक टीम प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है।

ज़्यादातर मैच दिन में दो-दो मैच होंगे, जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच निर्धारित नहीं है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे और शाम 6:30 बजे शुरू होंगे। मेडल मैचों के लिए भी यही समय रहेगा।

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में अन्य प्रतियोगिताओं के शेड्यूल

तीरंदाजी मुकाबले: 20-28 जुलाई 2028

एथलेटिक्स मुकाबले: 15-24 जुलाई 2028

पढ़ें :- Fit India Movement : समोसा-जलेबी जैसे स्नेक्स पर दर्ज होगी तंबाकू उत्पादों की तरह चेतावनी,जानें कौन-कौन से फूड आइटम हैं शामिल?

बैडमिंटन मुकाबले: 15-24 जुलाई 2028

मुक्केबाजी मुकाबले: 15-30 जुलाई 2028

हॉकी मुकाबले: 12-29 जुलाई 2028

निशानेबाजी मुकाबले: 15-25 जुलाई 2028

स्क्वैश मुकाबले: 15-24 जुलाई 2028

टेबल टेनिस मुकाबले: 15-29 जुलाई 2028

पढ़ें :- VIDEO : ‘कांवड़ मत ले जाना…’ कविता पाठ करने पर बरेली में शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ हुई FIR, जानें पूरा मामला?

टेनिस मुकाबले: 19-28 जुलाई 2028

वेटलिफ्टिंग इवेंट: 25-29 जुलाई 2028

कुश्ती मुकाबले: 24-30 जुलाई 2028

Read More at hindi.pardaphash.com