शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद वापस धरती पर लौट आए हैं. शुभांशु समेत 4 लोग स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार थे और सभी सुरक्षित भारत पर लैंड हुए हैं. यह स्पेसक्राफ्ट मंगलवार, 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:01 पर कैलिफॉर्निया में लैंड हुआ था. खबर है कि इस टीम ने अंतरिक्ष में करीब 60 प्रयोग किए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुभांशु शुक्ला पहले फुटबॉल में काफी दिलचस्पी दिखाया करते थे.
सिटी मोंटीसोरी स्कूल में शुभांशु शुक्ला की एक टीचर ने बताया कि जब शुभांशु कैलिफॉर्निया से भारत वापस लौटें तो पूरा लखनऊ उनके सम्मान में उमड़ कर आए. उन्होंने कहा, “शुभांशु अपने स्कूल के दिनों में कम पढ़ाई करके भी अच्छे नंबर हासिल किया करते थे. सबको लगता था कि वो इतने अच्छे नंबर कैसे ले आते हैं. शुभांशु स्पोर्ट्स में दिलचस्पी दिखाया करते थे, खासतौर पर फुटबॉल में. वो क्रिकेट भी खेला करते थे. शुभांशु ने जब NDA में आवेदन किया, तब उनके माता-पिता ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया था.”
मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे थे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर, 1985 को लखनऊ के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था. उम्मीद बहुत कम थी कि शुभांशु एक एस्ट्रोनॉट बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन एक एयरशो ने इस क्षेत्र के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ा दी थी. शुक्ला ने बचपन में एक एयरशो देखा था, जहां वो विमान की स्पीड और उसकी आवाज को सुन रोमांचित हो उठे थे.
उन्होंने नेशनल डिफेंस अकादमी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया था. साल 2006 में उनकी भारतीय वायुसेना में नियुक्ति हुई और उन्होंने एरोस्पेस इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री प्राप्त की है. उन्हें मिग-29, डॉर्नियर 228 जैसे एडवांस फाइटर जेट उड़ाने का अनुभव है. साल 2019 में उन्हें ISRO के ‘इंडियन ह्यूमन स्पेसफ्लाइट प्रोग्राम’ के लिए चुना गया था. वो उन चार उम्मीदवारों में से एक रहे, जिन्हें एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग के लिए चुना गया था.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका
Read More at www.abplive.com