Hype फीचर तहत जब भी कोई वीडियो पब्लिश होता है, तब व्यूअर्स उसे पहले 7 दिनों के भीतर “Hype” कर सकते हैं। कोई भी यूजर एक हफ्ते में तीन बार तक हाइप कर सकता है और यह बिल्कुल फ्री है। हर हाइप से वीडियो को पॉइंट्स मिलते हैं और जितने ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे, वीडियो उतना ही ऊपर Explore सेक्शन में मौजूद लीडरबोर्ड पर चढ़ता जाएगा। टॉप 100 हाइप्ड वीडियो वाले इस लीडरबोर्ड में आने से वीडियो को ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलने का चांस होगा।
एक बार जब कोई वीडियो लीडरबोर्ड पर जगह बना लेगा, तो ज्यादा हाइप मिलने पर वह YouTube के होम फीड में भी प्रमोट किया जा सकता है। यही नहीं, Hype किए गए वीडियो पर एक खास बैज भी दिखेगा जो बताएगा कि यह वीडियो व्यूअर्स का फेवरेट है।
YouTube का कहना है कि छोटे क्रिएटर्स को और सपोर्ट देने के लिए सब्सक्राइबर बेस के हिसाब से बोनस पॉइंट्स भी मिलेंगे। यानी जितने कम सब्सक्राइबर, उतना ज्यादा बोनस, ताकि हर क्रिएटर को बराबरी का मौका मिल सके। इस फीचर को पहले तुर्की, ताइवान और ब्राजील में टेस्ट किया गया था, जहां सिर्फ पहले चार हफ्तों में 50,000 से ज्यादा चैनलों पर 50 लाख से अधिक बार Hype किया गया।
YouTube का Hype फीचर क्या है?
यह एक नया टूल है जिससे व्यूअर्स किसी वीडियो को “हाइप” कर सकते हैं और उसे लीडरबोर्ड पर ऊपर लाने में मदद कर सकते हैं।
कौन-से चैनल Hype फीचर के लिए एलिजिबल हैं?
जिन चैनलों के 500 से 5 लाख के बीच सब्सक्राइबर हैं, वे इस फीचर के लिए एलिजिबल हैं।
वीडियो को हाइप कैसे किया जाता है और इसकी लिमिट क्या है?
किसी वीडियो को पब्लिश होने के पहले 7 दिनों के अंदर हाइप किया जा सकता है। हर यूजर हफ्ते में 3 बार तक फ्री में हाइप कर सकता है।
हाइप करने से क्रिएटर को क्या फायदा होता है?
वीडियो को पॉइंट्स मिलते हैं और अगर वह टॉप 100 लिस्ट में आता है तो Explore और Home Feed में प्रमोट हो सकता है।
क्या छोटे क्रिएटर्स को कोई एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा?
हां, जिन चैनलों के सब्सक्राइबर कम हैं उन्हें बोनस पॉइंट्स मिलेंगे ताकि उन्हें ज्यादा एक्सपोजर मिल सके।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com