VIDEO : ‘कांवड़ मत ले जाना…’ कविता पाठ करने पर बरेली में शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ हुई FIR, जानें पूरा मामला?

बरेली : यूपी के बरेली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक स्कूल शिक्षक रजनीश गंगवार पर ‘माहौल खराब’ करने का आरोप लगा है। बता दें कि बरेली के एक स्कूल के टीचर ने असेंबली के समय एक कविता गई, जिसके चलते बवाल हो गया। टीचर रजनीश ने जो कविता छात्रों को सुनाई उसकी कुछ पंक्तियां थीं- “तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना।” इस कविता के वायरल होने के बाद एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

पढ़ें :- Bareilly News : डीएम जब मरीज बन पहुंचे अस्पताल,न व्हीलचेयर और न मिली स्ट्रेचर,पर्चा काउंटर का प्रिंटर खराब, लैब में वसूली, अल्ट्रासाउंड में 15 दिन की वेटिंग
पढ़ें :- Viral Video News: शराब के नशे में जल्लाद बना पति, पहले पत्नी को खूब पीटा फिर छत से उल्टा लटकाया

Read More at hindi.pardaphash.com