नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा ने अपने एक्टिंग से जीता फैंस का दिल , ऑडिशन हुआ वायरल

Bollywood Times ;बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने अपनी बेटी का शोरा का इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसके  बाद  फैन उनकी बेटी को खूब प्यार दें रहें हैं। बता दें नवाज़ ने अपनी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें शोरा ऑडीशन दे रही है। एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शोरा सिद्दीकी के हाव-भाव से लेकर डायलॉग तक सभी नेटिजन्स के बीच चर्चा में बनी हुई है।

पढ़ें :- Bigg Boss 19 में तेलगु एक्टर की एंट्री , जानिए कौन है ये सितारा

शोरा की  एक्टिंग से फैन हुए इम्प्रेस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘क्या मैं अंदर आ सकती हूं… सीन वन।’  खैर अभी ये नही पता  चला की शोरा किस फिल्म ,प्ले या वेब सीरीज की एक्टिंग कर रही है। वो अपनी डायलॉग्स इंग्लिश में बोल रही है। अब इसपर लोग अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिये हैं। एक नेटिजन्स ने कमेंट किया, ‘मुझे उनमें अगली राधिका आप्टे नजर आ रही हैं।’ एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘दर्शकों को इसी तरह का नेपोटिज्म चाहिए… दूसरे स्टार किड्स से कहीं बेहतर।’ अब देखना ये interested होगा की कर स्टार किड की तरह क्या शोरा को भी लॉंच किया जाएगा। फैन उसके फिल्म को कितना प्यार देंगे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्में

वहीं अगर इनके फिल्मों की बात की जाये तो ये लास्ट टाइम  ‘कॉस्टाओ’ में नजर आए थे, जो इसी साल मई में जी5 पर रिलीज हुई थी। अब इनकी बैक-टू-बैक कई फिल्में आने वाली हैं, जिसमें ‘सेक्शन 108’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘संगीन’ और ‘रात अकेली है 2’ शामिल है। थिएटर रिलीज 2023 में रिलीज हुई ‘जोगीरा सारा रा रा’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी।

 

पढ़ें :- ‘धड़क 2’ को लेकर करण जौहर ने किया  बड़ा खुलासा ,   कहा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के विषय में …….

Read More at hindi.pardaphash.com