शुभांशु शुक्ला कब और कहां लैंड करेंगे? घर में कैसा है माहौल, क्या कहते हैं परिजन

Shubhanshu Shukla Latest Update: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के एक्सिओम-4 मिशन का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट आज धरती पर लैंड करेगा। मिशन का हिस्सा भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भी हैं, जिनकी वापसी का देश और दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। एक्सिओम-4 का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से कल 14 जुलाई को अनडॉक हुआ था और धरती की ओर बढ़ रहा है। स्पेसक्राफ्ट आज 15 जुलाई 2025 की दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के समुद्र में स्पलैशडाउन करेगा। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती से आने में स्पेस्क्राफ्ट को करीब 22.5 घंटे लगेंगे।

 

—विज्ञापन—

लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन और शुभांशु शुक्ला की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग दुनिया देख जाएगी। लैंडिंग के उन खास पलों का लाइव ब्रॉडकास्ट नासा के ऑफिशियल एक्स हैंडल (@NASA) पर होगा। नासा की ऑफिशियल वेबसाइट (nasa.gov) पर भी लाइव स्पलैशडाउन दिखाया जाएगा। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और कंपनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल (@SpaceX) पर भी लाइव लैंडिंग दिखाई जा सकती है। एक्सिओम स्पेस कंपनी भी अपने ऑफिशियल चैनल (@Axiom_Space) पर स्पलैशडाउन की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकती है। भारतीय न्यूज चैनल्स, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वेबसाइट (isro.gov.in) पर भी लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग हो सकती है।

 

शुभांशु के घर में जश्न और दुआओं का माहौल

शुभांशु शुक्ला के लखनऊ स्थित घर में आज जश्न और दुआओं का माहौल है। एक ओर शुभांशु की उपलब्धि और वापसी का जश्न मनाया जा रहा है। दूसरी ओर, शुभांशु की सेफ लैंडिंग के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा कहती हैं कि परिवार में बहुत उत्साह है। पूरा परिवार एक साथ बैठकर शुभांशु की लैंडिंग लाइव देखेगा। परिवार उसकी सेफ लैंडिंग के लिए प्रार्थना कर रहा है। सुंदरकांड का पाठ भी कराया गया है।

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला कहते हैं कि बेटा इतने बड़े मिशन से लौट रहा है। अंतरिक्ष से धरती पर उतर रहा है। उसने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। उसने अपना और देश का नाम इतिहास में दर्ज कराया है। शुभांशु मेरा ही नहीं, पूरे देश का बेटा है। देशवासियों से उसके लिए दुआएं करने की अपील करता हूं।

शुभांशु की मां आशा शुक्ला कहती हैं कि शुभांशु के स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग देखी तो पता चल गया कि वह अब वाकई वापस आ रहा है। शुभांशु का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। शाम तक वह धरती पर उतर जाएगा। उसकी सलामती की कामना करती हूं। मंदिर गई थी और हनुमानजी के दर्शन भी किए थे। सुंदरकांड का पाठ भी किया था।

Read More at hindi.news24online.com