Dealing Room Check: – आज ऑटो के साथ रियल्टी, सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। तीनों इंडेक्सेस करीब एक परसेंट चढ़े। पेटेंट विवाद सुलझने से सन फार्मा करीब ढ़ाई परसेंट मजबूत हुआ। उधर पीरामल फार्मा और बायोकॉन वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार रहे। इसके साथ ही कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भागे। केमिकल और फर्टिलाइजर शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। अच्छे नतीजों से रैलिस इंडिया 3% ऊपर चढ़ गया। वहीं FACT और RCF 4-8 परसेंट दौड़ गये। उधर दीपक फर्टिलाइजर्स और GSFC में भी खरीदारी दिखाई दी। पहली तिमाही में ICICI प्रूडेंशियल के अच्छे नतीजे आये। मुनाफा 34% बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा। इधर डीलर्स ने आज एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) और विप्रो (Wipro) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फाइनेंस कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस हफ्ते नतीजों से पहले शेयर में खरीदारी हुई है। इसका OI 5% बढ़ा है। डीलर्स ने इसमें 5300-5325 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज आईटी कंपनी के शेयर में खरीदारी की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने विप्रो (Wipro) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि IT शेयरों में निचले स्तरों से खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स को इसमें 258-260 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com