Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की आज धरती पर वापसी हो गयी है। 18 दिन बाद एक्सिओम 4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के प्रवास के बाद लौटे हैं। स्पेसक्रॉफ्ट 22.5 घंटे की यात्रा करके कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरा। वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
पढ़ें :- ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की कैलिफोर्निया के समुद्र में सफल लैंडिंग, शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 18 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद पृथ्वी पर लौटे
ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आ गए हैं। इसके साथ ही उनकी 18 दिन की अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो गई है।
I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited International Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
पढ़ें :- ISS से शुभांशु शुक्ला पृथ्वी के लिए रवाना, कल कैलिफोर्निया में एक्सिओम-4 का स्पलैशडाउन
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन-गगनयान-की दिशा में एक और मील का पत्थर है।
Group Captain Shubhanshu Shukla’s successful return from the historic Axiom-4 mission is a proud moment for every Indian. He has not just touched space, he has lifted India’s aspirations to new heights.
His journey to the International Space Station and back is not just a…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 15, 2025
पढ़ें :- पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित चारों हस्तियों को दी बधाई, बोले- इनके योगदान से समृद्ध होगा संसद
भारतीय के लिए गर्व का क्षण
वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं।
भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्यनों के बाद आज उनकी धरती पर सकुशल वापसी की ख़बर ख़ासकर युवाओं को प्रोत्साहित व देश को उत्साहित करने वाली है। इस सफलता के लिए मूलतः लखनऊवासी श्री शुक्ला व उनके परिवार सहित देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों व उनकी संस्थाओं को हार्दिक…
— Mayawati (@Mayawati) July 15, 2025
अनुभवों से देश के करोड़ों जनता को लाभ मिलेगा: मायावती
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्यनों के बाद आज उनकी धरती पर सकुशल वापसी की ख़बर ख़ासकर युवाओं को प्रोत्साहित व देश को उत्साहित करने वाली है। इस सफलता के लिए मूलतः लखनऊवासी श्री शुक्ला व उनके परिवार सहित देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों व उनकी संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है कि इस प्रकार के अनुभवों से देश के करोड़ों जनता को ज़रूर लाभ मिलेगा।
Welcome back to Earth!
पढ़ें :- Rajya Sabha : राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 लोगों को किया मनोनीत, मीनाक्षी जैन सहित इन दिग्गजों का नाम शामिल
ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई!
आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है।
भारत… pic.twitter.com/rlHYWSXKZh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 15, 2025
Welcome back to Earth: सीएम योगी
इसके साथ ही सीएम योगी ने भी बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा, Welcome back to Earth! ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई। आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है। भारत आपके स्वागत को उत्सुक है।
पढ़ें :- 75 साल के बाद भी भाजपा में हिम्मत नहीं की मोदी को कोई हटा सके:- एसटी हसन सपा के पूर्व सांसद
Read More at hindi.pardaphash.com