एजबेस्टन के बाद कप्तान गिल के पास एक और बार इतिहास रचने का मौका; हर हाल में जीतना होगा मैनचेस्टर टेस्ट

IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम जीत से महज 23 रन दूर रह गयी। इस हार के बाद टीम पर अगले मैच जीत हासिल करने का दबाव बढ़ गया है। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ गयी है। यानी चौथे मैच में उम्मीदें जिंदा रखने के लिए टीम किसी भी कीमत पर मैच जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा। अगर भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रहती है तो कप्तान गिल के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ जाएगा।

पढ़ें :- WTC Points Table Update: लॉर्ड्स में हार के बावजूद भारत की पोजीशन पर नहीं पड़ा कोई असर, इंग्लैंड का हुआ फायदा

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाना है, लेकिन इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने इस मैदान पर आजादी से पहले 1935 में विजयनगरम के महाराजा की कप्तानी में पहला टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। तब से लेकर अब तक भारत मैनचेस्टर में कुल 9 टेस्ट मैच खेल चुका है। लेकिन, एक भी मैच में टीम को जीत नसीब नहीं हुई है। इस मैदान पर भारतीय टीम को 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में शुभमन गिल के पास कप्तान के रूप में एक और कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा।

सिर्फ एक एशियन टीम ने जीता मैनचेस्टर टेस्ट

अगर शुभमन गिल अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल होते हैं तो मैनचेस्टर में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। इसके अलावा, वह यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे एशियन कप्तान होंगे। पाकिस्तान एक मात्र टीम है, जिसने मैनचेस्टर में कोई टेस्ट मैच जीता है। जून 2001 में वकार यूनिस की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने इस मैदान पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को एजबेस्टन में मात दी थी। इस ऐतिहासिक जीत के साथ गिल एजबेस्टन में टेस्ट जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बनें थे। अब उनके पास एक और बार इतिहास रचने का मौका है।

पढ़ें :- IND vs ENG LIVE UPDATE: पंत के बाद केएल राहुल और वाशिंगटन भी पवेलियन लौटे; भारत पर मंडराया हार का संकट

Read More at hindi.pardaphash.com