लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) और डिफेंस कॉरिडोर घोटाले (Defense Corridor Scam) में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश (Suspended IAS officer Abhishek Prakash) को आखिरकार योगी सरकार ने चार्जशीट थमा दी है। 400 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे इन्वेस्ट यूपी के पूर्व CEO को यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के अनुमोदन के बाद की गई। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण शीर्ष अफसरों ने फिलहाल इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
पढ़ें :- कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों में अनिवार्य QR कोड मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, योगी सरकार से 22 तक मांगा जवाब
चार्जशीट में इन्वेस्ट यूपी में निवेशकों से सौदे के नाम पर मोटी घूस लेने के गंभीर आरोप, डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में भूमि आवंटन एवं अनियमितता की जांच व प्रभावशाली पद पर रहते हुए आर्थिक अनुशासन के उल्लंघन के तथ्य शामिल हैं। सूत्रों का दावा है कि इतनी रकम इन्होंने अकेले नहीं खाई होगी, बल्कि इसमें बीजेपी के बड़े नेताओं का भी हाथ है।
Read More at hindi.pardaphash.com