UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बांगरमऊ नगर के लखनऊ रोड चौराहे का है, जहां एक युवक बीच सड़क पर एक सांड से भिड़ गया. युवक ने पहले अपनी शर्ट और फिर पैंट उतार दी और फिर सांड का रास्ता रोककर उससे लड़ने की कोशिश करने लगा. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सींग पकड़ सांड को धकेलता नजर आया शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से गुजर रहे एक लाल रंग के सांड को देखकर युवक अचानक शर्ट उतारता है और फिर पैंट भी निकाल देता है. इसके बाद वह ताल ठोकता है और सांड से भिड़ने लगता है. कभी वह उसकी सींग पकड़ता है, तो कभी कान पकड़कर उसे पीछे धकेलने की कोशिश करता है. इस अजीबो-गरीब हरकत को देखने के लिए वहां भीड़ जुट जाती है, लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता. लोग सिर्फ उसका वीडियो बनाते रहते हैं.
10 मिनट तक सड़क पर चलता रहा तमाशा
इस दौरान सड़क पर जाम लग जाता है और एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. कुछ देर तक वहां खड़े होमगार्ड ने युवक को हटाने का प्रयास किया, लेकिन युवक के नहीं मानने पर वह भी पीछे हट गया. गनीमत यह रही कि सांड ने युवक पर हमला नहीं किया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लगभग 10 मिनट तक यह ड्रामा चलता रहा. इसके बाद सांड वहां से चला गया और युवक भी खुद ही सड़क किनारे हट गया, जिससे यातायात फिर से सामान्य हो सका.
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक नशे की हालत में था, जबकि पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है. कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: कार ने एक के बाद एक कई बार बाइक को मारी टक्कर, राइडर ने ड्राइवर को कूटा, देखें वीडियो
Read More at www.abplive.com