Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का नाम न लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और सांसद तारिक अनवर को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बताया है। जिस पर आरजेडी के नेता कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर रहे हैं।
पढ़ें :- Russia-Ukraine War: अब ट्रंप अपने ‘टैरिफ बम’,से रोकेंगे रूस-यूक्रेन युद्ध, पुतिन को दी चेतावनी
दरअसल, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। निर्दलीय सांसद पप्पू पहली बार बिहार चुनाव पर कांग्रेस की इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस से भी कई सीएम उम्मीदवार हैं। इस दौरान सीएम पद के चेहरों के रूप में राजेश राम और तारिक अनवर का नाम भी ले लिया। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की विचारधारा को बिहार के हर घर तक ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे।
पप्पू यादव के बयान से आरजेडी के खेमे में हलचल होना स्वाभाविक है, क्योंकि लालू पार्टी पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुकी है। इस मामले में आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने पीटीआई से कहा, “यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है कि किसे बैठक के लिए बुलाया जाए। आरजेडी में हम केवल मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और राजेश कुमार राम जैसे कांग्रेस नेतृत्व के किसी भी अधिकृत बयान पर ही प्रतिक्रिया देने पर विचार करते हैं।”
सुधाकर सिंह ने आगे कहा, “अगर कोई कांग्रेस की ओर से कोई बयान दे रहा है, तो हम न तो उस पर प्रतिक्रिया देंगे और न ही उसकी निंदा करेंगे। अगर हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की बात करें, तो मैं महागठबंधन और अपनी पार्टी की ओर से कह सकता हूँ कि तेजस्वी यादव जी बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।”
पढ़ें :- WTC Points Table Update: लॉर्ड्स में हार के बावजूद भारत की पोजीशन पर नहीं पड़ा कोई असर, इंग्लैंड का हुआ फायदा
Read More at hindi.pardaphash.com