Stocks in News: HCL टेक्नोलॉजी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे, जबकि टाटा टेक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. आज बाजार की नजर HDFC Life, ICICI Lombard और ICICI Prudential के नतीजों पर रहेगी. Anthem Biosciences के IPO को पहले दिन ही 73% सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 540 से 570 रुपए रखा गया है. टेस्ला आज मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम खोल रही है. इसके साथ ही भारत में उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV मॉडल Y के लॉन्च की संभावना भी है. यह कंपनी के भारत प्रवेश की शुरुआत मानी जा रही है.
इन खबरों पर रहेगी निवेशकों की नजर
Deepak Fertilisers
Petronet LNG के साथ `1200 Cr का लॉन्ग टर्म करार
LNG के रीगैसिफिकेशन के लिए 5 साल के लिए करार
Petronet LNG सालाना लगभग 25 TBTUs LNG का regasify करेगी
कॉन्ट्रैक्ट के दौरान 20% तक का अतिरिक्त outlay शामिल
Sun Pharmaceutical Industries Ltd
कंपनी ने LEQSELVITM से संबंधित मुकदमे में Incyte Corporation के साथ समझौते का ऐलान किया
Incyte ने कंपनी के साथ कई पेटेंट के लिए नॉन एक्सक्लूसिव लाइसेंस दिया
कंपनी Incyte को अपफ्रंट अमाउंट और पेटेंट एक्सपिरे होने तक रॉयल्टी पेमेंट्स देगी
कंपनी ने US में LEQSELVI™ (deuruxolitinib) को लॉन्च किया
दवा का इस्तेमाल Severe Alopecia Areata के इलाज में होता
(Type of hair loss that occurs when your immune system mistakenly attacks your hair follicles, which is where hair growth begins)
Power Mech
कंपनी को `551 Cr के दो नए ऑर्डर मिले
SJVN से बिहार स्तिथ थर्मल प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और रखरखाव के लिए आर्डर
आर्डर वैल्यू 498 करोड़, समय अवधि 38 महीने
Jhabua Power से मध्यप्रदेश स्थित बायलर के ऑपरेशन और रखरखाव के लिए आर्डर
आर्डर वैल्यू 53 करोड़ समय अवधि 3 वर्ष
RVNL
कंपनी को DMRC से 447 Cr का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला
7 मेट्रो स्टेशन सहित 7.2 किलोमीटर लंबा वायाडक्ट (ऊंचा पुल) बनाने का आर्डर
DMRC – Delhi Metro Rail Corporation Limited
RailTel Corporation of India
कंपनी को पूर्व मध्य रेलवे रेलवे से `264 Cr का ऑर्डर मिला
ट्रैक पर कवच लगाने के लिए मिला ऑर्डर
AstraZeneca Pharma India
Durvalumab Solution के ब्रिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए CDSCO से मंजूरी
Bladder कैंसर के इलाज के लिए दवा का उपयोग
CDSCO: Central Drugs Standard Control Organisation
Unicommerce Esolutions Ltd
Sennheiser ने ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए Unicommerce के Convertway को अपनाया
WhatsApp ऑर्डरिंग और पर्सनलाइज्ड मैसेज से RTO में कमी की तैयारी
छूटे हुए कार्ट की रिकवरी के लिए स्मार्ट ऑटोमेशन से रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस
Oberoi Realty
कंसोर्टियम के Hotel Horizon रेसोलुशन प्लान को कमिटी ऑफ़ क्रेडिटर ने मंज़ूरी दी
कंपनी, Shree Naman Developers और JM Financial Properties and Holdings के प्लान को मंज़ूरी दी
क्रेडिटर्स को 919 crore का भुगतान दिया जाएगा
Hotel Horizon के पास जुहू में 7500sq mt की ज़मीन मौजूद
LIC
सरकार से 3 साल के लिए R Doraiswamy CEO&MD नियुक्त
नियुक्ति 14 जुलाई से प्रभावी होगी
Inox Wind
17 जुलाई को बोर्ड बैठक होगी
इक्विटी, सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Lloyds Enterprises Ltd
21 जुलाई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर समीक्षा
इक्विटी शेयर जारी कर फंज जुटाने पर विचार
Nilkamal Ltd
कंपनी का Imedfums Private के साथ करार
हेल्थकेयर फर्नीचर वर्टिकल प्रॉपर्टी राइट्स `30 Cr में खरीदेगी
Tara Chand Infralogistic Solutions
कंपनी को Steel Auhtority of India से नया `81.51 Cr का ऑर्डर मिला
Dankuni गोदाम में SAIL के स्टील प्रोडक्ट के हैंडलिंग के लिए ऑर्डर
प्रोजेक्ट एक्सेक्यूशन की अवधि 4.5 वर्ष
GAIL (Edelweiss)
GAIL ने Vitol Asia के साथ लॉन्गटर्म LNG सप्लाई एग्रीमेंट किया
सालाना 1 MTPA LNG की सप्लाई होगी
समझौते से भारत की ऊर्जा सुरक्षा और गैस बेस्ड इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी
MTPA – Million Tonnes Per Annum
Bulk/Block Deal
TVS Infrastructure
Buyer
Ambit Wealth bought 57.2 lakh shares at price 100.5/share
Buy Size: 57cr
Seller
L&T sold 60 lakh shares at price 100.5/share
Sell Size: 60.3cr
Read More at www.zeebiz.com