Amazon Prime Day Sale 2025 Discount on Smartphones Under Rs 50000 in India 2025

Amazon Prime Day Sale 2025 ई-कॉमर्स साइट प्लेटफॉर्म पर चल रही है। अगर आप 50,000 रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो आज हम 50 हजार रुपये में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जिन्हें अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर सेल के दौरान भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है। आइए 50 हजार रुपये में आने वाले स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13R
अमेजन पर OnePlus 13R का 16GB+512GB वेरिएंट 47,997 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में ICICI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 46,997 रुपये हो जाएगी। 13R में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

iPhone 16e
अमेजन पर iPhone 16e का 182GB वेरिएंट 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में ICICI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 48,999 रुपये हो जाएगी। iPhone 16e में 6.1 इंच की OLED 460ppi सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6 कोर ए18 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आईओएस 18 पर काम करता है। इसके रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Vivo V40 Pro
अमेजन पर Vivo V40 Pro का 8GB+256GB वेरिएंट 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 47,999 रुपये हो जाएगी। Vivo V40 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है। यह स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch 14 पर काम करता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Realme GT 7T 
अमेजन पर Realme GT 7T का 12GB+512GB वेरिएंट 41,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में सभी बैंकों के कार्ड से भुगतान पर 1750 रुपये फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 40,248 रुपये हो जाएगी। GT 7T में 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 X 2800 पिक्सल्स है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

iQOO Neo 10
अमेजन पर iQOO Neo 10 का 16GB+512GB वेरिएंट 40,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 39,998 रुपये हो जाएगी। Neo 10 में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Neo 10 में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Read More at hindi.gadgets360.com