नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार की नीतीश सरकार विपक्षी दल के नेताओं के निशाने पर है। हर रोज हो रही सनसनीखेज घटनाओं को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दो खबरों को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है, जिसका शीषर्क है ’11 दिन, 31 मर्डर… क्यों खून से रंग रही बिहार की धरती, क्रिमिनल्स के निशाने पर पटना के कारोबारी’?
पढ़ें :- बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट और कंपकपाहट साफ़ दिख रही…सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर निशाना
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’- हर गली में डर, हर घर में बेचैनी। बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुNDA राज। CM कुर्सी बचा रहे हैं, BJP मंत्री कमीशन कमा रहे हैं। मैं फिर दोहरा रहा हूं-इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।
बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ – हर गली में डर, हर घर में बेचैनी!
बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुNDA राज।
CM कुर्सी बचा रहे हैं, BJP मंत्री कमीशन कमा रहे हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी कल रहेंगे लखनऊ दौरे पर, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
मैं फिर दोहरा रहा हूं – इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है। pic.twitter.com/NprZACShiy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2025
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से बिहार में लगातार बड़ी वारदातें हो रही हैं। बीते दिनों उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसके साथ ही रविवार को एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गयी। लगातार हो रही वारदातों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और लगातार निशाना साध रहे हैं।
पढ़ें :- यूपी में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 60 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Read More at hindi.pardaphash.com