
रवींद्र जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई मौकों पर सौराष्ट्र के लिए ओपनिंग किया है. लेकिन उन्हें भारत के लिए कभी भी ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. उन्हें भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला.

जडेजा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी किया करते थे. जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 331 रन है. साथ ही वो गेंदबाजी भी करते थे.

जडेजा धीरे-धीरे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहतर होते गए. जिसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर वो साल 2012 में भारतीय टीम में शामिल हुए. यही वजह बनी कि वो लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने लगे. वैसे भी उस भारतीय टीम में टॉप-ऑर्डर में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे.

जडेजा ने भारत के लिए टेस्ट में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. जडेजा पिछले कुछ समय भारत के लिए नंबर 6 पर खेल रहे हैं. नंबर 6 पर खेलते हुए उनका औसत लगभग 49 का रहा है. वहीं नंबर सात पर उनका औसत लगभग 36 का है.

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की. जडेजा ने इस दौरान नाबाद 61 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

भारतीय टीम सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जडेजा जहां एक ओर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें दूसरी छोर से उतना साथ नहीं मिला. यही वजह बनी की भारतीय टीम 22 रनों से मैच हार गई.
Published at : 14 Jul 2025 10:51 PM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com