चिपचिपी त्वचा से हैं परेशान? ये 6 टिप्स अपनाएं और पाएं फ्रेश लुक

जेल बेस्ड फेस वॉश: गर्मियों में मलाईदार या क्रीमी फेस वॉश से बचें. इसके बजाय एलोवेरा या नीम युक्त जेल फेस वॉश का इस्तेमाल करें. यह चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाता है और स्किन को फ्रेश रखता है.

जेल बेस्ड फेस वॉश: गर्मियों में मलाईदार या क्रीमी फेस वॉश से बचें. इसके बजाय एलोवेरा या नीम युक्त जेल फेस वॉश का इस्तेमाल करें. यह चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाता है और स्किन को फ्रेश रखता है.

टोनर को लगाना जरूरी: कई लोग टोनर को स्किप कर देते हैं, लेकिन गर्मियों में यह एक जरूरी स्टेप है. गुलाब जल, ग्रीन टी युक्त टोनर स्किन को ठंडक देते हैं और ओपन पोर्स को टाइट करते हैं, जिससे तेल कम निकलता है.

टोनर को लगाना जरूरी: कई लोग टोनर को स्किप कर देते हैं, लेकिन गर्मियों में यह एक जरूरी स्टेप है. गुलाब जल, ग्रीन टी युक्त टोनर स्किन को ठंडक देते हैं और ओपन पोर्स को टाइट करते हैं, जिससे तेल कम निकलता है.

ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं: चिपचिपी स्किन को भी मॉइश्चर की जरूरत होती है. ऑयल-फ्री, वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर गर्मियों में स्किन को बिना ऑइल बढ़ाए हाइड्रेटेड रखते हैं.

ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं: चिपचिपी स्किन को भी मॉइश्चर की जरूरत होती है. ऑयल-फ्री, वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर गर्मियों में स्किन को बिना ऑइल बढ़ाए हाइड्रेटेड रखते हैं.

दिन में 2 बार फेस धोना काफी है: दिन में बार-बार फेस धोने से स्किन अपनी नेचुरल नमी खो देती है और ज्यादा तेल पैदा करती है. दिन में 2 बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करना काफी होता है.

दिन में 2 बार फेस धोना काफी है: दिन में बार-बार फेस धोने से स्किन अपनी नेचुरल नमी खो देती है और ज्यादा तेल पैदा करती है. दिन में 2 बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करना काफी होता है.

घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल: मुल्तानी मिट्टी, चंदन और खीरे का फेस पैक गर्मियों में चिपचिपी स्किन के लिए वरदान है. ये स्किन से अतिरिक्त तेल सोख लेते हैं और ठंडक देते हैं.

घरेलू फेस पैक का करें इस्तेमाल: मुल्तानी मिट्टी, चंदन और खीरे का फेस पैक गर्मियों में चिपचिपी स्किन के लिए वरदान है. ये स्किन से अतिरिक्त तेल सोख लेते हैं और ठंडक देते हैं.

ऑयली फूड और मीठा करें कम: तेल वाला खाना और मीठा स्किन को ऑइली बनाने में बड़ा रोल निभाते हैं. फल, सलाद, नींबू पानी और नारियल पानी का सेवन बढ़ाएं ताकि, आपकी स्किन अंदर से हेल्दी और बाहर से ग्लोइंग रहे.

ऑयली फूड और मीठा करें कम: तेल वाला खाना और मीठा स्किन को ऑइली बनाने में बड़ा रोल निभाते हैं. फल, सलाद, नींबू पानी और नारियल पानी का सेवन बढ़ाएं ताकि, आपकी स्किन अंदर से हेल्दी और बाहर से ग्लोइंग रहे.

Published at : 14 Jul 2025 05:36 PM (IST)

ब्यूटी फोटो गैलरी

ब्यूटी वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com