Anand Rathi Wealth के शेयर पर टूटे निवेशक, 15% चढ़कर बंद; 4 दिन में 22% मजबूत – anand rathi wealth share jumps more than 13 percent on robust buying surged 21 percent in just 3 days what should investors do

Anand Rathi Wealth Stock Price: आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के निवेशकों के लिए 14 जुलाई का दिन काफी अच्छा साबित हुआ। दिन में BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 17.5 प्रतिशत तक चढ़कर 2598.20 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 2546.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 21100 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर में तेजी का यह चौथा दिन है। इन 4 दिनों में कीमत 22 प्रतिशत चढ़ी है। आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने 10 जुलाई को अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 94 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 73.4 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आमदनी एक साल पहले से 16 प्रतिशत बढ़कर 284.3 करोड़ रुपये रही। जून 2024 तिमाही में आमदनी 245.4 करोड़ रुपये रही थी।

जून 2025 तिमाही में आनंद राठी वेल्थ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 27 प्रतिशत बढ़कर 87,797 करोड़ रुपये के हो गए। EBITDA सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 127.7 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन बढ़कर 46.6 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 41.3 प्रतिशत था।

2 साल में Anand Rathi Wealth शेयर 389 प्रतिशत चढ़ा

आनंद राठी वेल्थ के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर 2 साल में 389 प्रतिशत चढ़ा है। यह एक महीने पहले के भाव से 26 प्रतिशत और 3 महीने पहले के भाव से 41 प्रतिशत की बढ़त पर है। एक सप्ताह में कीमत 21 प्रतिशत उछली है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। आनंद राठी वेल्थ दिसंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। कंपनी के IPO का साइज 659.38 करोड़ रुपये था और यह 9.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ब्रोकरेज का क्या है रुख

मोतीलाल ओसवाल ने आनंद राठी वेल्थ के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 के अपने गाइडेंस को पूरा करने की राह पर है। इसने पूरे वित्त वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफे के मामले में तय लक्ष्य का 25% जून 2025 तिमाही में हासिल कर लिया। वहीं रेवेन्यू टारगेट का 24% हासिल कर लिया। मोतीलाल ओसवाल को FY25-27E के दौरान आनंद राठी वेल्थ के AUM 24%, रेवेन्यू 22% और शुद्ध मुनाफा 28% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ने की उम्मीद है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com