भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री 18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गुजारने के बाद अब धरती पर लौट रहे हैं. शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार हैं. उनका अंतरिक्ष यान शाम करीब 4:50 बजे (भारतीय समयानुसार) स्पेस स्टेशन से अनडॉकिंग हुआ है.
कैलिफोर्निया तट पर होगा स्पलेशडाउन
एक्सिओम-4 का स्पेसक्राफ्ट 22 घंटे से ज्यादा यात्रा करने करने बाद मंगलवार (15 जुलाई 2025) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट पर उतरेगा. इसे स्पलेशडाउन कहा गया है. यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक होगी और उसमें किसी मैनुअल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी.
पैराशूट दो चरणों में खुलेंगे
आईएसएस से यान के अलग होने की प्रक्रिया के बाद, ड्रैगन यान कुछ इंजिन बर्न करेगा ताकि वह खुद को स्टेशन से सुरक्षित दूरी पर ले जा सके. इसके बाद वह धरती के वायुमंडल में दोबारा एंट्री करेगा. इस दौरान उसका तापमान 1,600 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पैराशूट दो चरणों में खुलेंगे. पहले 5.7 किमी की ऊंचाई पर स्टेबलाइजिंग चूट्स और फिर लगभग दो किमी पर मेन पैराशूट खुलेंगे, जिससे स्पेसक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग संभव होगी.
आईएसएस में हुआ विदाई समारोह
एक्सिओम-4 मिशन ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा 25 जून को शुरू की थी, जब ड्रैगन अंतरिक्ष कैप्सूल को ले जाने वाला फाल्कन-9 रॉकेट फ्लोरिडा से आईएसएस की ओर रवाना हुआ था. इंटरनेशनल स्पेस स्टेश पर रविवार (13 जुलाई 2025) को एक्सपीडिशन-73 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों ने एक्सिओम-4 मिशन के क्रू मेंबर के लिए विदाई समारोह आयोजित किया था. इस मौके पर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि जल्दी ही धरती पर मुलाकात करते हैं.
शुभांशु शुक्ला का परिवार लखनऊ में उनकी सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. परिवार ने कहा कि उनके लिए यह बेहद खुशी की बात है. शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने अपने बेटे के अंतरिक्ष मिशन में सहयोग के लिए जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें : राधिका यादव के इंस्टाग्राम बायो खोलेगा राज! स्पेनिश में लिखा था- ‘हर चीज के होने की होती है कोई वजह’
Read More at www.abplive.com