वोटर लिस्ट में विदेशियों के नाम होने के दावे पर तेजस्वी का नीतीश और भाजपा पर निशाना, कहा-क्या इनकी वजह से 20 वर्षों से कुंडली मारे हैं बैठे?

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सत्यापन अभियान (एसआईआर) का काम जारी है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान चुनाव आयोग ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के दौरान किए गए घर-घर सर्वेक्षण में बूथ लेवल अधिकारियों को बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग मिले हैं।

पढ़ें :- शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली है योगी सरकार , 2027 में इनको सत्ता से बाहर करेगी यूपी की जनता : संजय सिंह

इसको लेकर अब बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर इसको लेकर तीखे हमले बोल रहे हैं। अब तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि, क्या इन्हीं विदेशियों के दम पर नीतीश-भाजपा बिहार में 20 वर्षों से कुंडली मारे बैठे है?

तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में 20 सालों से और केंद्र में 11 वर्षों से बीजेपी-एनडीए सरकार है। अगर कोई विदेशी नागरिक हमारी सीमा में घुसा है तो उसके दोषी प्रधानमंत्री मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी है। क्योंकि देश-प्रदेश की सुरक्षा की ज़िम्मेवारी इन्हीं की है। क्या इन्हीं विदेशियों के बल पर मोदी जी बिहार की 40 में से 39, 40 में से 33 लोकसभा सीटें जीतते रहे है। क्या इन्हीं विदेशियों के दम पर नीतीश-भाजपा बिहार में 20 वर्षों से कुंडली मारे बैठे है?

उन्होंने आगे कहा, नेपाल से तो बिहार का रोटी-बेटी का संबंध है। बिहार से नेपाल की 600 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। नेपाल के नागरिक भारतीय सेना में कार्यरत है। बिहार मिल्ट्री पुलिस में नेपाल के नागरिक नौकरी करते है। अपनी संकीर्ण सोच से मोदी सरकार पड़ोसी देश नेपाल से भी संबंध ख़राब कर रही है।

 

 

पढ़ें :- सीएम योगी, बोले- स्कूल पेयरिंग से बढ़ेगी शिक्षा की गुणवत्ता, संसाधनों का सुनिश्चित होगा बेहतर उपयोग

Read More at hindi.pardaphash.com