मेलानिया संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, लोगों ने कर दी हूटिंग, देखें VIDEO

Donald Trump Face Loud Boos: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया संग पीएसजी और चेल्सी के बीच फीफा क्लब विश्व कप का फाइनल मैच देखने न्यू जर्सी पहुंचे. हालांकि, इस दौरान उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा.

डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही मेटलाइफ स्टेडियम पहुंचे तो दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया. हालांकि जंबोट्रॉन स्क्रीन पर जब वो अमेरिकी राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट करते हुए दिखाए गए तो उस दौरान दर्शकों की तालियां हूटिंग में बदल गईं.

पिछले साल ट्रंप पर चली थी गोली
पेन्सिलवेनिया में पिछले साल आज ही के दिन 14 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चली थी, जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे. एक गोली ट्रंप के बाएं कान को छूकर निकली थी. घटना के एक साल पूरा होने पर वो अपनी पत्नी के साथ फुटबॉल मैच देखने मेटलाइफ स्टेडियम आए. चेल्सी के मैच जीतने के बाद ट्रंप जब ट्रॉफी देने के लिए मैदान में उतरे तो उन्हें फिर से हूटिंग का सामना करना पड़ा.

ट्रंप को लेकर लोगों में क्यों है नाराजगी ?
पिछले सप्ताह बढ़े राजनीतिक तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी, क्रिस्टी नोएम, टॉम ब्रैडी और अन्य कई लोगों के साथ एक जगह उपस्थित हुए. दरअसल एपस्टीन फाइल्स के मामले को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग के व्यवहार के कारण उनके प्रशासन को कड़ी जांच का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सरकार की इमिग्रेशन और टैरिफ पॉलिसी को लेकर भी ट्रंप को लोगों को नाराजगी झेलनी पड़ रही है.

पाम बोंडी और डैन बोंगिनो से जुड़े जेफरी एपस्टीन फाइल्स विवाद के चलते मामला और गरमा गया है. पॉलिटिकल एक्टिविस्ट लॉरा लूमर और अन्य कई लोगों ने ट्रंप पर बोंडी को बचाने का आरोप लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप को 2019 वर्ल्ड सीरीज गेम और 2021 के बॉक्सिंग मैच में भी इसी तरह की हूटिंग का सामना करना पड़ा था. 2026 में फीफा विश्व कप का फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं, घनघोर हुआ मौसम, यूपी-बिहार, राजस्थान से दिल्ली-NCR तक IMD का अलर्ट

Read More at www.abplive.com