China Kindrgarten Food Poisoning Update: चीन के तियानशुई शहर में एक किंडरगार्टन में अचानक 200 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। लंच में मिलने वाला खाना खाते ही बच्चों को उल्टियां लगने लगीं। कुछ बच्चों को चक्कर आए और कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे। आनन फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस ने किंडरगार्टन में परोसे गए खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चों को खाना खाने से फूड पॉइजनिंग हो गई थी, क्योंकि खाने में सीसा की काफी मात्रा मिली है। सीसा खाने में पेंट मिलाने की वजह से बना। पुलिस ने गहन जांच की तो पता चला कि बच्चों को पेंट मिला खाना परोसा गया था। पुलिस ने अब मामले में कार्रवाई तेज कर दी है।
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com