
जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास रच दिया है. रूट ने नंबर चार पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं.

रूट रविवार को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ये उपलब्धि हासिल की. रूट ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ 40 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर ने रूट को बोल्ड कर दिया.

रूट से पहले टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने 8 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर 179 मैच खेले हैं. इस दौरान सचिन ने 13492 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर महेला जयवर्धने हैं.

श्रीलंका के महान बल्लेबाज जयवर्धने ने 124 टेस्ट मैचों में 9509 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर जैक कालिस हैं. कालिस ने नंबर चार पर खेलते हुए 9033 रन बनाए हैं.

वहीं रूट अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रूट ने भारत के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी. रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना 8वां शतक जड़ा था.
Published at : 14 Jul 2025 01:06 AM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com