Amazfit BIP 6 Price
Amazfit BIP 6 की भारत में कीमत 7,999 रुपये है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा प्रमुख ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon आदि से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे Black, Charcoal, Stone, और Red कलर्स में लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच की सेल भारत में शुरू हो चुकी है।
Amazfit BIP 6 Specifications
Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच 1.97 इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टवॉच में ऑटोमेटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट फीचर दिया गया है। बॉडी में एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टवॉच में Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी दी गई है और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है। इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर लगे हैं। यह 5 ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है और 50 मीटर तक पानी में भी चलती रह सकती है।
BIP 6 स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन GPS सपोर्ट दिया गया है जिसे 5 सैटेलाइट सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। इसमें 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चल सकती है। बैटरी सेवर मोड में यह 26 दिन तक भी चल सकती है।
स्मार्टवॉच में BioTracker PPG बायोमीट्रिक सेंसर लगा है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, और स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर भी है। यह वन-टैप मेजरमेंट फीचर को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में कैलेंडर रिमाइंडर, कॉल नोटिफिकेशन, सिडेंटरी रिमाइंडर, और स्मार्टफोन ऐप नोटिफिकेशंस भी शामिल हैं। इसके डाइमेंशन 46.3 x 40.2 x 10.45mm हैं जबकि वजन बिना स्ट्रैप के 27.9g बताया गया है।
Read More at hindi.gadgets360.com