अहमदाबाद जैसा एक और विमान हादसा, लंदन में टेक-ऑफ के बाद बन गया आग का गोला

लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने के बाद प्लेन आग का गोला बन गया और सब कुछ जलकर राख हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान संभवतः बीच बी200 सुपर किंग एयर था। हालांकि अभी तक विमान को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है। मृतकों या घायलों को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली है। अहमदाबाद में भी एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हुआ था। हालांकि लंदन में क्रैश हुआ विमान छोटा बताया जा रहा है।

सांसद बोले- सभी दूर रहें

मिली जानकारी के अनुसार, विमान नीदरलैंड के लेलीस्टेड के लिए रवाना हो रहा था। वहीं स्थानीय सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने एक्स पर लिखा कि मुझे साउथएंड हवाई अड्डे पर हुई घटना की जानकारी है। कृपया आसपास से दूर रहें और आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने दें। मेरी संवेदनायें सभी संबंधित लोगों के साथ हैं।

—विज्ञापन—

वहीं पुलिस का कहना है कि हमें शाम 4 बजे से कुछ पहले एक 12-मीटर लंबे विमान की टक्कर की सूचना मिली थी। हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं और यह काम कई घंटों तक जारी रहेगा। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि जब तक यह काम जारी है, तब तक जहां तक हो सके, इस क्षेत्र से बचें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई अड्डे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि हवाई अड्डे पर आज रात पहुंचने वाली उड़ानें समय पर दिखाई दे रही हैं।

दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में जानकारी

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल बी200 विमान 12 मीटर का एक छोटा विमान है। इस विमान का उपयोग यात्री परिवहन के साथ ही सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाता है। विमान छोटा होने की वजह इसमें जनहानि के भी कम नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : अहमदाबाद प्लेन क्रैश की 32 सेकंड की कहानी, AAIB की रिपोर्ट पर एयर इंडिया और ड्रीमलाइनर ने क्या कहा?

अहमदाबाद में क्रैश हुआ था विमान

अहमदाबाद से उड़ान भरने के चंद सेकेंड बाद ही एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। विमान हादसे में 260 लोग मारे गए थे, इसमें से 241 यात्री थी, जबकि क्रू मेंबर्स के अलावा अन्य लोग शामिल थे। हालांकि इस दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से एक यात्री की जान बच गई थी।

Read More at hindi.news24online.com